अचार्य विहर्ष सागर जी महाराज ससंघ का नेमी नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ
त्याग से भगवान बनते हैं तन मिला है तप करने के लिए - आ.विहर्ष सागर जी महाराज
इंदौर। गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य परम पूज्य 108 आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ससंघ का आज नेमी नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ।
नेमी नगर समाज के अध्यक्ष कैलाश लुहाड़िया एवं मंत्री गिरीश पाटोदी ने बताया कि आचार्य संघ ने प्रातकाल 8:00 बजे मोदी जी की नसिया , बड़ा गणपति से मंगल विहार किया। रास्ते में जगह-जगह गुरुवर के पाद प्रक्षालन किए गए ।
नेमीनगर के लिए इंद्रलोक कॉलोनी जैन मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई जिसमें महिलाएं कलश, धर्म ध्वजा लेकर डांडिया करती हुई चल रही थी, झूमते, नाचते गाते हुए समाज जन साथ चल रहे थे। जिनालय द्वार पर 21 थालियों से पूज्य गुरुदेव का पाद प्रक्षालन किया गया।
Also Read – नवीन वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव जिनबिंब स्थापना समारोह
आचार्य श्री जी से शीतकालीन वाचना हेतु निवेदन किया गया। इस अवसर पर समाज श्रेष्ठियो द्वारा पूज्य गुरुवर का पाद प्रक्षालन किया गया।महिलाओं द्वारा जिनवाणी भेंट की गई। आचार्य श्री की पूजन श्रीमती कल्पना जैन एवं दीपा गंगवाल के माध्यम से संपन्न हुई।स्वागत गीत श्री गिरीश काला ने प्रस्तुत किया। दीप प्रज्जवलन के माध्यम से सभा प्रारंभ की गई। गुरुवर ने अपने मंगल प्रवचन में कहा कि जब हमारा पुण्य होता है तब अनायास ही गुरु का सानिध्य प्राप्त हो जाता है। यह साधु संतों के कारण ही हमारी संस्कृति बची हुई है, हम भटके हुए हैं, जब तक हम एक नहीं होंगे , तब तक हमारा कल्याण नहीं होगा। समस्त समाज एक होना चाहिए सभी पंथवाद संतवाद एवं शास्त्रवाद बंद होना चाहिए। हमें अगर जीवन में इस भव को अंतिम भव बनाना है तो सिर्फ साधना ही एक मात्र मार्ग है, उसी के माध्यम से मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है।
आपने कहा कि त्याग से भगवान बनते हैं, तन मिला है , त्याग करने के लिए। जब भी हमारा मरण हो तो गुरु से दीक्षा लेकर हो, हम समाधि मरण करेंगे, शान से जिए हैं, शान से मरेंगे।
इस अवसर पर अनेक समाज श्रेष्ठी उपस्थित थे विभिन्न कॉलोनी से श्री मनोज जैन ,श्री राहुल जैन ,श्री दीपक जैन ,श्री सतीश जैन, श्री इंद्र कुमार सेठी, श्री राजेश बज ,श्री पवन जैन गुना वाला , श्री संजय सेठी श्री अशोक पाटनी, श्री संदीप गंगवाल, कैलाश लुहाड़िया , गिरीश पटौदी, गिरीश काला आदि अनेक समाज जन उपस्थित थे। श्रीमती कौशल्या पतंग्य,सरिता जैन,स्मिता गंगवाल,दमयंती जैन,निर्मला पाटोदी,उर्मिला डोसी,आदि महिला मंडल की सभी सदस्याएं उपस्थित थी।
जिनवाणी स्तुति के साथ सभा पूर्ण हुई।
आभार अध्यक्ष कैलाश लुहाड़िया ने माना।