जावरा की बेटी अलंकृता सोलंकी ने बड़े परदे की फिल्म “फर्रे” में दिखाया अपना हुनर
सलमान खान की भांजी अलीजेह की फ्रेंड का किरदार निभाया

जावरा (राजकुमार हरण)
कई टीवी एड और वेब सीरिज में काम कर चुकी जावरा की 16 वर्षीय बेटी अलंकृता सोलंकी अब बड़े पर्दे की “फर्रे” फिल्म में नजर आएंगी। सलमान खान प्रोडक्शन की इस फिल्म में अलंकृता सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री की फ्रेंड शिल्पा के रूप में काम करती हुई दिखाई देंगी। इस फिल्म का गाना “मचा दे तबाही” काफी पॉपुलर हुआ हे, जिसमें अलंकृता भी नजर आई हे। अलीजेह भी इसी फिल्म से डेब्यू कर रही हैं और वे लीड रोल में हैं।
उनके साथ अलंकृता एक चाइल्ड हाउस में रहने वाली शिल्पा का रोल निभा रही हैं, जो कि लीड एक्टर अलीजेह की फ्रेंड के किरदार में हैं। अलंकृता अभी जावरा के ही एक निजी स्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा हैं। 12 साल की उम्र में इंदौर एक्टिंग अकेडमी ज्वाइन की, जहां से एक्टिंग ड्रामा का कोर्स किया और तभी से उन्हें टीवी पर प्रसारित विभिन्न एड में रोल मिलने लगै थे। अलंकृता सोनी टीवी के मेरे सांई सीरियल में भी झिपरी का रोल प्ले कर चुकी हैं। जावरा जैसे छोटे शहर से मुम्बई तक का सफर काबिले तारीफ़ है। उनके पिता पुष्पेंद्रसिंह सोलंकी आराध्य सिक्युरिटी एजेंसी के संचालक हैं, और माता रानू सोलंकी हाउसवाइफ हैं।
अलंकृता को मम्मी का अच्छा सपोर्ट मिलता है। बड़ा भाई आराध्य अध्ययनरत है। बता दें कि अलंकृता बहुत कम समय में कई एड, सीरियल में काम कर चुकी हैं। इसमें सावधान इंडिया, क्राइम शो, निकलोडियन प्रोमो, जी करदा वेब सीरिज शामिल है। अलंकृता फिल्म एक्ट्रेस बनना चाहती हैं और आगे उन्हें लीड रोल मिले, इसके लिए वे अपने एक्टिंग टैलेंट को और भी इंप्रूव कर रही हैं। वे अभी स्कूल टूर पर हैं। जावरा की इस नन्ही सी परी को ढेर सारी शुभकामनाएं, ये अपने मम्मी पापा व परिवार के साथ ही जावरा का नाम भी रोशन करे।