भगवान संभवनाथ जी का जन्म कल्याण महोत्सव आहु पार्श्वनाथ पर मना
धार निप्र शहर के समीप संकट मोचन श्री आहु पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र पर कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव पर जैन धर्म के तृतीय तीर्थंकर भगवान संभवनाथ जी का जन्म कल्याणक महोत्सव सोमवार को मनाया गया जन्मभिषेक के साथ सुख शांति हेतु महा शांति धारा का लाभ योगेंद्र हिमांशु जैन बैंक वाले और चंद्रप्रकाश गंगवाल को मिला इस अवसर पर संकट हरण श्री पार्श्वनाथ विधान श्रीमती प्रीति बाला सलोनी जैन परिवार ने किया आरती का लाभ श्रीमती कमलाबाई जैन परिवार को मिला क्षेत्र पर 8 दिन से चल रहे सिद्ध चक्र मंडल विधान का लाभ श्री साधना चंद्र प्रकाश गंगवाल आहु वाले परिवार को मिला संपूर्ण धार्मिक क्रियाएं आशीष जैन शास्त्री जी ने कराई मानव कल्याण और विश्व शांति हेतु हवन भी हुआ इस अवसर पर सुरेंद्र जैन पवन जैन गंगवाल नितिन मौसम झाझंरी परिवार सहित आकर दर्शन लाभ लिया जानकारी मीडिया प्रभारी पारस जैन गंगवाल ने दी