अनशन पर बैठे जैन संत आचार्यश्री.
28 नवंबर 23 को ग्वालियर फोर्ट पर सिंधिया स्कूल के मैदान में प्राचीन जैन वर्धमान मंदिर के दर्शनों के लिए आचार्य श्री 108 विबुध्द सागर जी महाराज दर्शन करने के लिए पहुचे थे। सिंधिया स्कूल प्रबंध कमेटी ने दर्शन करने के लिए सख्त मना कर दिया। तभी से आचार्य श्री सिंधिया स्कूल के गेट के आगे अनशन पर बैठ चुके हैं।आचार्यश्री का कहना है जब तक मेरे को दर्शन नहीं मिल जाते तब तक अनशन से नहीं हटूंगा। संजय शाह, छावनी, इंदौर