आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का 2 दिसम्बर को बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज में भव्य मंगल प्रवेश होगा

आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज 2 दिसम्बर को प्रातः 7:00 बजे कालानी नगर से विहार करते हुए बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज पहुंचेंगे । प्रातः 7:30 बजे बड़ा गणपति से बाजे गजों के साथ आचार्य श्री की भव्य अगवानी की जाएगी । तत्पश्चात बीसपंथी पंथी मंदिर में प्रातः8 बजे आचार्य श्री के सानिध्य में भव्य पंचामृत अभिषेक होगा व प्रवचन और आहारचर्या संपन्न होगी ।
शाम 6:30 बजे आचार्य श्री के सानिध्य में आनंद यात्रा संपन्न होगी । रात्रि को 8.30 पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप मेन द्वारा भक्तामर जी का पाठ किया जाएगा ।
श्रद्धालुगण सभी कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्यार्जन करें ।
-मनमोहन झांझरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button