जैन धार्मिक पाठशाला की शिक्षिकाओं एवं दीपावली पर पटाखे न फोड़ने वाले बच्चो का “पुण्य सम्राट शिक्षा समिति जावरा” ने किया सम्मान
जावरा (राजकुमार हरण) “पुण्य सम्राट शिक्षा समिति” ने जैन धार्मिक शिक्षा पर उल्लेखनीय कार्य करने पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शिक्षिकाओं व बच्चों का सम्मान किया। बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने वाली शिक्षिकाओं व जिन बच्चों ने दीपावली पर पटाखे न छोड़ने का संकल्प लिया, उनका सम्मान कर उपहार बांटे। बच्चो मे प्रथम पुरस्कार सिद्धम मनीष कोचर, द्वितीय पुरस्कार हिमानु सुनील जी दसेड़ा, तृतीय कल्प अभिषेक बोरदिया को मिला। अतिथि श्रीसंघ अध्यक्ष विजय आंचलिया, इंदरमल दसेड़ा, सुजानमल दसेड़ा, अनिल धाड़ीवाल, धर्मेंद्र तांतेड़, तेजमल मेहता, प्रदीप सिसोदिया, सारिका कोलन ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। चातुर्मास में तपस्या के तहत 8 उपवास, 11 उपवास के तपस्वीयों का बहुमान किया। समिति अध्यक्ष सुरेश पगारिया ने उद्बोधन देते हुए धार्मिक शिक्षा पर प्रकाश डाला वह बच्चों को संस्कारी वह धर्म के प्रति लगनशील रहने की शिक्षा दी। श्री पगारिया ने बताया की पाठशाला के कई बच्चे दूसरे शहरों व गांवों में जाकर कल्पसूत्र वाचन व अन्य धार्मिक क्रियाएं करवा रहे है। संचालन वर्षा रूनवाल व पूनम पगारिया ने किया। इस अवसर पर श्रेणिक धाड़ीवाल, राजकुमार मारवाड़ी, यशवंत चोरड़िया, सचिन चत्तर, शशांक मेहता, अमित चोरड़िया, सुमित दसेड़ा आदि मौजूद थे।