प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि यह जीत सबका साथ सबका विकास की भावना की जीत है।

चार राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों और रुझानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि यह जीत सबका साथ सबका विकास की भावना की जीत है। आज की विजय ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है। दरअसल पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय पहुंचे थे, जहां उनका स्वागत किया गया और उन्होंने उपस्थितों को संबोधित किया।
प्रधानमंत्री मोदी के भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की विजय ऐतिहासिक और अभूतपूर्व है। आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की भरसक कोशिशें की गईं, लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है। जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तो हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार होते हैं। इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश भी सशक्त होगा।
पीएम मोदी ने कहा, कि चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है। युवाओं के खिलाफ काम करने वाली सरकारें सत्ता से बाहर हुई हैं, चाहे वह राजस्थान हो या छत्तीसगढ़ और चाहे तेलंगाना हो। इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर नजर आ रहे हैं।
चुनावी नतीजों में भाजपा को मिली जीत पर पीएम मोदी ने कहा, कि नारीशक्ति का विकास, भाजपा के विकास मॉडल का मुख्य आधार है। इसलिए इन चुनावों में महिलाओं ने, हमारी बहन-बेटियों ने भाजपा को खूब सारा आशीर्वाद दिया है। मैं पूरी विनम्रता से देश की हर बहन-बेटी से यही कहूंगा कि आपसे जो वादे भाजपा ने किए हैं, वो शत-प्रतिशत पूरे किए जाएंगे और यह मोदी की गारंटी है।
-तेलंगाना का आभार
पीएम मोदी ने तेलंगाना चुनाव परिणाम को देखते हुए कहा, कि मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रति विशेष आभार व्यक्त करता हूं। हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना के कार्यकर्ता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कि मैं हमेशा ही भविष्यवाणियों से दूर रहा हूं, मैंने कभी बड़े वादे या घोषनाएं नहीं कीं, लेकिन इस चुनाव में मैंने इस नियम को भी तोड़ दिया। मैंने राजस्थान को लेकर यह भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौटकर नहीं आएगी और नतीजे सामने हैं।

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button