करणी सेना कार्यकर्ताओ में आक्रोश फैला

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या किये जाने से करणी सेना कार्यकर्ताओ में आक्रोश फैला हुआ है। करणी सेना सड़को पर उतरकर एमपी के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी के एमपीनगर क्षेत्र में स्थित ज्योति टॉकिज चौराहे पर भी राजपूत समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने प्रर्दशन कर अपना विरोध जताया। बड़ी संख्या में जमा हुए कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही बैठ गए और चक्काजाम करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान करणी सेना के कार्यकर्ता सड़क पर लेट गए, इस दौरान बीआरटीएस बसों और स्कूल बस को भी रोक लिया गया। चक्काजाम होने पर एमपी नगर चौराहा के आसपास वाहनो की लंगी कतारे लगने से जाम के हालत बन गये। वाहनो की कतार चौराहे से लेकर आईएसबीटी तक पहुंच गई। संगठन के पदाधिकारियो ने सरकार को चेतवानी देते हुए कहा कि जल्द ही सुखदेव सिंह के हत्यारे नहीं पकड़े गये तो इसका अंजाम बुरा होगा, करणी सेना पूरे राज्य में उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान करणी सेना के सदस्य काले कपड़े पहनकर विरोध दर्ज कराने आए थे। करणी सेना के प्रदर्शन की भनक लगते ही पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया था, और आनन-फानन में ही एमपी नगर इलाके में भारी बल तैनात कर दिया गया था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस अफसरो ने उन्हें समझाइश देकर शांत कराया।

Source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button