कांग्रेस सांसद के ठिकानों से आयकर छापे में बरामद की गई रकम की गिनती 200 करोड़ के पार

The amount recovered in Income Tax raid from Congress MP's premises crosses Rs 200 crore
The amount recovered in Income Tax raid from Congress MP’s premises crosses Rs 200 crore

कांग्रेस सांसद के ठिकानों से आयकर छापे में बरामद की गई रकम की गिनती 200 करोड़ के पार हो गई है। आलमारियों में नोटों की गड्डियों की तस्वीरें सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही हैं। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें, जनता से जो लूटा है उसकी पाई-पाई लौटानी होगी। पिछले तीन दिनों से छापे की कार्रवाई जारी है। इसे लेकर अब राजनीति भी गर्मा गई है और संबंधित को गिरफ्तार करने की मांग कर दी गई है।
दरअसल झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू और उनके करीबियों के ठिकानों पर आयकर ने छापामार कार्रवाई करते हुए अकूत नोटों का जखीरा बरामद किया है। नोटों की गिनती 220 करोड़ रुपयों से ज्यादा हो गई है। इस छापे से जुड़ी खबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, कि देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के भाषणों को सुनें…जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है। इसके साथ हंसी वाली इमोजी को भी एड किया गया है। प्रधानमंत्री की पोस्ट को महज 1 घंटे में 10 हजार से ज्यादा लोग रिपोस्ट कर आगे बढ़ा चुके हैं। प्रधानमंत्री के इस तंज के बाद ही झारखंड के भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू की गिरफ्तारी की मांग भी कर दी है।

Source – EM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button