प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आज होगी अनेकता में एकता की प्रतीक 28 वी नगर चौरासी

राजगढ़ (धार) मप्र। राजगढ़ नगर में श्री राजेन्द्र भवन अंतिम साधना भूमि मध्ये गुरुदेव राजेंद्रसूरी महाराज साहेब द्वारा प्रदत्त “पुराणी” पद नाम से अलंकृत श्रीमान हीराचन्द पुराणी परिवार के सुपुत्र शोभाग मल ,समरथमल पुराणी परिवार द्वारा निर्मित 117 वर्ष प्राचीन श्री पार्श्वनाथ गौतम स्वामी,राजेंद्रसुरी रत्नत्रय जिनालय के जीर्णोद्धार के पश्चात नवनिर्मित शिखरबद्ध प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिनालय निर्माता-आयोजक श्री सौधर्म बृहत्तपागच्छीय त्रिस्तुतिक श्रीसंघ की शुभाज्ञा से पुराणी परिवार,राजगढ़-इन्दौर की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है। सोमवार 11 दिसबंर से आंरभ हुए श्री रत्नत्रयी चिंतामणि पार्श्वनाथ जिनालय की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मुनि श्री चन्द्रयश विजयजी आदि ठाना की निश्रा में चल रहा है। आज 14 दिसबर को प्रातः में शुभ मुहूर्त में प्रतिमा जी की पावन प्रतिष्ठा होगी। प्रातः 9 बजे शाही करबा,प्रातः 10 बजे गुरु पूजन एवं धर्मसभा, संपूर्ण नगर का भोज ( नगर चौरासी ) व दोपहर 12:39 पर श्री बृहत शांति स्नात्र महापूजन का आयोजन होगा।

राजगढ़ नगर में अनूठी परंपरा नगर चौरासी यानि संपूर्ण नगर का भोज होता है। भारतीय समाज के सामाजिक संबधो,सांस्कृतिक समृद्धि और एकता की अनूठी मिसाल नगर चौरासी राजगढ़ नगर में एक नहीं बल्कि 27 बार तो इसका आयोजन हो चुका है इस बार यह 28 वी नगर चौरासी होगी है।

बताया जाता है लगभग 15 हजार से अधिक नागरिकों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी। सभी के लिए बैठक व्यवस्था रहेगी। 10 हजार से अधिक थालियों की व्यवस्था भी की गई है। साथ ही 300 से अधिक कार्यकर्ता इस दौरान तैनात रहेंगे। भोजन निर्माण में 100 से अधिक रसोइए भी लगेगे तो वहीं कई श्रमिक भी इस काम में लगेगे। संपूर्ण आयोजन नगर की शिव वाटिका,मेला मैदान में होगा।

नगर में अब तक इन मंदिरों पर व इन परिवारों द्वारा हुई नगर चौरासी

1.अति प्राचीन पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर,मंशा महादेव मंदिर। 2.नानसेठ परिवार। 3.श्री शनि मंदिर। 4 शीतला माता मंदिर। 5.स्व.मोतीलाल राठौर (गरोठिया) परिवार। 6. कृषि उपज मंडी प्रांगण स्थित श्री नागेश्वर महादेव मंदिर। 7. हरिराम जी धर्मपत्नी पार्वती बाई यादव परिवार। 8. श्री चेना माताजी मन्दिर। 9.श्री पिपलेश्वर मन्दिर ( वार्ड 15)। 10.श्री चामुंडा माताजी मन्दिर,कुक्षी रोड । 11.श्री लाल बाई फूलबाई माताजी मन्दिर । 12.श्री चारभुजा युवा मंच । 13.श्री देववंशीय मालवीय लौहार समाज श्रीराम मंदिर । 14. श्री नवरत्न सागर सुरीश्वरजी चातुर्मास वर्षावास पूर्णाहुति पर । 15.श्री भेरुजी मन्दिर बारोड़ परिवार । 16.मोहनखेड़ा तहलटी श्री आदिनाथ मंदिर। 17.स्व.रतनलाल दीपचंद पिपलीवाला की स्मृति में। 18. श्री आई माताजी मंदिर दलपुरा । 19. श्री राम सरकारी मन्दिर। 20. सकल पंच गवली समाज । 21. श्री राज राजेश्वर मन्दिर राजेन्द्र कालोनी । 22.साई मन्दिर,पुलिस थाना । 23. श्री वीर तेजाजी मन्दिर,पुराना बस स्टैंड। 24.श्री महावीर स्वामी मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा अंजनशलाका,25 कृषि उपज मंडी श्री बटुकभैरव,श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा । 26.श्री आदेश्वर जी मंदिर. 27 दादा नरेखड़ा हनुमान मंदिर।

Akshay bhandari ,rajgad

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button