प्रदेश के सभी तीर्थो , और संतो की सुरक्षा के लिए हम दृढ़ संकल्पित- संजय शुक्ला

We are determined for the safety of all the pilgrims and saints of the state - Sanjay Shukla
We are determined for the safety of all the pilgrims and saints of the state – Sanjay Shukla

इंदौर / गोमट गिरी पर परम पूज्य आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज , परम पूज्य मुनि पूज्य सागर जी महाराज के सानिध्य में आयोजित सामूहिक क्षमावाणी के अवसर पर विधायक श्री संजय शुक्ला ने आचार्य श्री को श्री फल भेट कर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष भरत मोदी , महामंत्री सौरभ पाटोदी ने स्वागत किया । इस अवसर पर अपने उद्बोधन में संजय शुक्ला ने समाज जनों से जाने अनजाने हुई भूलो के लिए क्षमा मांगते हुए कहा की गोमतगिरी मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह जी द्वारा दी गई थी । केवल गोमट गिरी ही नही अपितु पूरे प्रदेश के तीर्थो के विकास , संतो की सुरक्षा के लिए में दृढ़ संकल्पित हू । आचार्य श्री और समाज जनों का आशीर्वाद मुझ पर हमेशा बना रहेगा ।
इस अवसर पर एम के जैन , प्रदेश प्रवक्ता मनीष अजमेरा , संजय बाकलीवाल , राजेश जैन दद्दू संजय पाटोदी , सुनील गोधा , महावीर जैन, डॉ जैनेन्द्र जैन, वीरेंद्र बड़जात्या आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button