अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच मनाएंगे विश्व णमोकार दिवस
जावरा (राजकुमार हरण ) अ .भा. जैन दिवाकर विचार मंच के राष्ट्रीय वरिष्ठ मार्गदर्शक अभय सुराणा महामंत्री अभय श्रीमाल एवं महिला शाखा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती कल्पना मुथा युवा अध्यक्ष आशीष जैन ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्र संत श्री कमल मुनि कमलेश के एवं सामूहिक जिनेंद्र आराधना संस्था के आह्वान पर देश-विदेश में विश्व णमोकार दिवस का आयोजन 24 दिसंबर 2023 रविवार को मनाया जा रहा है। जैन दिवाकर विचार मंच की भारत भर में फैली सभी इकाइयों के माध्यम से भारतवर्ष में एवं विश्व के अनेक देशों में यह आयोजन आयोजित किया जाएगा।
अभय सुराणा,अभय श्रीमाल ने आगे बताया कि णमोकार महामंत्र के सामूहिक जाप मानव जीवन के जीवन में बहुत ही सकारात्मक असर रहता है इसमें पंच परमेश्वर को नमन किया गया है। तथा इसका जाप करने से हमें हमारे जीवन में बहुत ही सकारात्मक फीलिंग आती है तथा इसका प्रभाव हर जगह देखने को मिल जाता है, सकारात्मक दृष्टिकोण हमेशा बना रहता है। 24 दिसंबर को विश्व णमोकार दिवस के माध्यम से इसकी प्रभावना के लिए स्थानक, मंदिर, अपने संस्थान व निवास पर सामूहिक रूप से बैठकर रात्रि 7:30 से 8.30 तक नवकार महामंत्र की एक माला और नवकार मंत्र के भजनों के माध्यम से अपने जीवन को धन्य किया जा सकता है। पंच परमेश्वर की आराधना का अनूठा अवसर हम सब के लिए अपने जीवन में प्रेरणादाई बने राष्ट्र संत श्री कमल मुनि “कमलेश” ने सभी शाखाओं को आदेशित किया है कि वह जो समय दिया गया उसे समय या अपनी अनुकूलता के अनुसार संघ, समाज या परिवार मित्रों के साथ बैठकर 24 दिसंबर को नवकार महामंत्र का जाप अवश्य करें।
अ.भा. जैन दिवाकर विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष मोतीलाल बाफना, अध्यक्ष सुरेंद्र सुराणा कोषाध्यक्ष अनिल जारौली महिला शाखा की महामंत्री शशि मारू कोषाध्यक्ष श्रीमती सरोज सुराणा युवा शाखा के महामंत्री मनीष भटेवरा कोषाध्यक्ष संजय पोरवार राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी निलेश बाफना आदि ने विश्व णमोकार दिवस पर नवकार महामंत्र के जाप करने का अनुरोध किया है।