जैन तीर्थ टिकटोली में वार्षिक मेला 01 जनवरी को विमानोत्सव एवम महामस्तकाभिषेक भी होगा
मुरेना (मनोज नायक) जैन तीर्थ अतिशय क्षेत्र टिकटोली में वार्षिक मेला एवम विमानोत्सव का भव्य आयोजन 01 जनवरी को होने जा रहा है ।
श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जैन अतिशय क्षेत्र टिकटोली में वार्षिक मेला होने जा रहा है । इस अवसर पर श्री यंग दिगंबर जैन फाउंडेशन द्वारा मुरेना से टिकटोली जाने हेतु निःशुल्क बसों की व्यवस्था के साथ ही क्षेत्र पर कूपन के माध्यम से स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है । क्षेत्र पर आने वाले सभी बंधुओं के भोजन की व्यवस्था अतिशय मित्र मंडल जौरा द्वारा की जा रही है ।
विद्यांचल पर्वत माला के मध्य चंबल अंचल सुरभ्य, अनेक सुंदर प्राकृतिक झरनों से युक्त जैन तीर्थ टिकटोली में भगवान शांतिनाथ, कुंथनाथ, अरहनाथ की प्रतिमाओं सहित अनेकों जैन तीर्थंकरों की प्राचीन प्रतिमाएं विराजमान हैं । इस पावन एवम पुनीत अवसर पर स्थानीय विद्वान महेंद्रकुमार शास्त्री, संजय शास्त्री, चक्रेश शास्त्री, नवनीत शास्त्री, रविंद्र शास्त्री, महावीर भैयाजी, मनोज शास्त्री, देवेंद्र जैन, सूरज जैन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम का संचालन एवम निर्देशन बाल ब्रह्मचारी संजय भैयाजी मुरेना का रहेगा । अरिहंत म्यूजिकल ग्रुप मुरेना अपने संगीत की मधुर स्वर लहरी से जैन भजनों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध करेगें ।
वार्षिक मेले के अवसर पर मांगलिक कार्यक्रमों में सोमवार 01 जनवरी को प्रातः 08.30 बजे नित्य नियम पूजन, 09 बजे श्री शांतिनाथ विधान, 10.00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, 11 बजे ध्वजारोहण, 12 बजे चित्र अनावरण, दीप प्रज्वलन, दोपहर 01 बजे शपथ ग्रहण, 02.30 बजे मूलनायक भगवान शांतिनाथ का महामस्तिकाभिषेक होगा । कार्यक्रम पश्चात सामूहिक वात्सल्य भोज की व्यवस्था की गई है ।