गौरझामर की बिटिया अनीशा जैन बनी डीएसपी पहले ही प्रयास में डीएसपी बनी अनीशा

(रत्नेश जैन रागी बकस्वाहा)

सागर / – जिले के गौरझामर निवासी संजय कुमार जैन घुरा ( माता श्रीमती संगीता जैन) की सुपुत्री सुश्री अनीशा जैन का चयन मध्यप्रदेश पीएससी 2019 की परीक्षा में डीएसपी पद के लिए चयन होंने पर सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड में खुशी छा गई है , अनेक संगठनों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की जा रही है।
11 फरवरी 1997 को जन्मी अनीशा ने कम्प्यूटर साइंस से बीई की और पीएससी की तैयारी में जुट गई , उनके पिताजी किराना व्यवसाई हैं और गौरझामर में व्यापार करते हैं , उनके दादाजी रिटायर्ड शिक्षक हैं । अनीशा ने बताया कि उनके दोनों भाई भी पीएससी की तैयारी कर रहे हैं । उनका पहला सपना डीएसपी बनना था वह उन्होंने पा लिया। हालांकि 08 जनवरी 2024 को उनका पीएससी में मेंस का एग्जाम है , वह इंदौर में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस बार वे डिप्टी कलेक्टर बन सकती हैं । उनके चयन पर गौरझामर ही नहीं अपितु सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड में हर्ष व्याप्त है ।
नारी सशक्तिकरण का अद्भुत उदाहरण
अनीशा जैन ने देकर यह साबित कर दिखाया कि बेटियां बेटों से कम नहीं है, समाज के सामने एक आदर्श स्थापित किया हैं। अनीशा जैन नारी सशक्तिकरण का एक अद्भुत उदाहरण है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर जैन तीर्थ नैनागिरि के अध्यक्ष सुरेश जैन आईएएस भोपाल, मंत्री देवेन्द्र लुहारी व ट्रस्ट मंत्री तथा भारतीय जैन संगठन बीजेएस के सम्भागीय अध्यक्ष राजेश जैन रागी, जैन तीर्थ द्रोणगिरि के अध्यक्ष कपिल मलैया, मंत्री सुनील घुवारा व सनत कुटोरा, प्राचार्य सुमतिप्रकाश जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने बधाई शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button