दिगंबर जैन समाज का अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन अब तक 301 प्रविष्टियां प्राप्त
इंदौर। दिगंबर जैन परवार सभा द्वारा अखिल भारतीय परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन 13 – 14 जनवरी 2024 को अंजनी नगर स्थित चंद्र प्रभु मांगलिक भवन पर किया जाएगा। इसके लिए देश भर से अब तक करीब 301 प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। इनमें ज्यादातर प्रत्याशी उच्च शिक्षित है प्रविष्टियों की संख्या 1000 से भी ज्यादा होने का अनुमान है।
परिचय सम्मेलन के प्रमुख संयोजक श्री गौतम जैन व महामंत्री सतीश जैन (इलाहाबाद बैंक) ने बताया कि कल हुई एक अहम बैठक में परिचय सम्मेलन के सुचारू संचालन के लिए कुल 18 समितियां का गठन किया गया।
सभा के अध्यक्ष श्री कैलाश चंद जी जैन नेताजी ने बताया कि संपादक मंडल में श्री अरविंद जैन ‘ सर ‘ डॉक्टर प्रकाश जैन, जय कुमार जैन, प्रशासनिक कार्य समिति में श्री सुधीर जैन ‘काला ‘और मनोज सिंघई रहेंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, श्री अनिल जैन ‘जैनको ‘ व स्वागत अध्यक्ष रहेंगे श्री विनय चौधरी, सरदारमल जैन ,शरद रावत , राजेश जैन लॉरेल एवं अशोक जैन। दीप प्रज्जवलन कर्ता होंगे , श्री मनोज मोदी एवं चित्र अनावरण कर्ता होंगे श्री राकेश जी जैन ‘ चेतक ‘।
सम्मेलन के दौरान परिचय पुस्तिका परिणय मिलन – 2024 का विमोचन भी होगा। इस बार वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रविष्टियां ज्यादा आ रही है।
इस अवसर के चित्र संलग्न है।
परवार सभा के महामंत्री सतीश जैन को विद्यासागर सोशल ग्रुप, इंदौर का अध्यक्ष मनोनीत होने पर सभा के सभी पदाधिकारी ने उनका सम्मान किया।
सतीश जैन (इला बैंक)
महामंत्री
दिगंबर जैन परवार सभा, इंदौर