राकेश जैन, विनायका, निर्विरोध सर्व सहमति से, अंतरराष्ट्रीय दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के पुनः अध्यक्ष
इंदौर:- जुझारू एवं नेतृत्व क्षमता के धनी श्री राकेश जैन, विनायका, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन जो कि भारतवर्ष में दिगम्बर जैन समाज का सर्वाधिक सक्रिय संगठन है जिसकी 350 से अधिक शाखाएं 13 राज्यो के माध्यम से संपूर्ण देश में फैली हुई हैं इसकी 5 अंतरराष्ट्रीय शाखाए USA ,ऑस्ट्रेलिया ,दुबई , इंग्लैंड है, के पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए हैं।
श्री राकेश जैन विनायका, सामाजिक क्षेत्र के साथ-साथ भारत सरकार की प्रतिष्ठित महाराष्ट्र बैंक में उच्च पद पर कार्यरत हैं।
दिनांक 30 दिसंबर शनिवार को स्थानीय अनूप भवन में सोशल ग्रुप फेडरेशन के कोर कमिटी मेंबर्स की मीटिंग में फेडरेशन की संरक्षिका श्रीमती पुष्पा प्रदीप सिंह कासलीवाल ने कमिटी मेंबर्स की सलाह और सहमति के बाद यह निर्णय लिया।
फेडरेशन के मीडिया प्रभारी संजीव जैन संजीवनी एवं राजेश जैन दद्दू ने बताया कि जब से श्री राकेश जैन विनायका फेडरेशन के अध्यक्ष मनोनीत हुए हैं फेडरेशन ने अपने कार्यों से संपूर्ण देश प्रदेश में धार्मिक सामाजिक कार्यों में एक नई पहचान की स्थापना की है जिनमें मुख्य रूप से फेडरेशन के पदाधिकारी और सदस्यों को सम्मेदशिखरजी की यात्रा, क्रिकेट टूर्नामेंट एवं मुख्य रूप से सर्वाधिक सफल अंतरराष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन शामिल है।
श्री जैन को फेडरेशन अध्यक्ष की जिम्मेदारी पुनः मिलने पर समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटौदी, अमित कासलीवाल, आदित्य कासलीवाल मंत्री,डॉ जैनेंद्र जैन, आजाद जैन बीड़ी वाले, श्रीमती रानी अशोक दोषी, श्रीमती स्मिता जैन संजीवनी श्रीमती मुक्ता जैन विपुल बाँझल, विमल चौधरी, सुशील पांडया, कमलेश कासलीवाल, दिनेश दोशी अनुराग जैन व समस्त समाज जनों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।