निवेशकों को कुल 1.22 लाख करोड़ रुपये का लाभ
। साल के पहले ही कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुए। दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी लिवाली खरीददारी से बाजार में ये उछाल आया हालांकि अंतिम घंटे में बिकवाली हावी रहने से ये भारी बढ़त कायम नहीं रह पायी। कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकार्ड स्तर पर पहुंचे। सेंसेक्स पहली बार 72,561.91 के स्तर पर पहुंचा। वहीं निफ्टी ने 21,834.35 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया।
दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 31.68 अंक करीब 0.044 फीसदी बढ़कर 72,271.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं पचास शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 10.50 अंक तकरीबन 0.048 फीसदी बढ़कर 21,741.90 के स्तर पर बंद हुआ।
आज कुल बाजार पूंजीकर बढ़कर 365.50 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया। ये पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 29 दिसंबर को 364.28 लाख करोड़ रुपये था। इस प्रकार आज निवेशकों को कुल 1.22 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी आज 0.54 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे अधिक तेजी ऑयल एंड गैस, टेलीकम्युनिकेशंस, आईटी और फार्मा शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर ऑटो और बैंकिंग सेक्टर में हल्की गिरावट रही।
बीएसई सेंसेक्स के 30 में 11 शेयर आज बढ़त पर बंद हुए। इसमें भी एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 2.94 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा एमएंडएम , नेस्ले इंडिया , पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 0.71 फीसदी से लेकर 1.66 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए।
वहीं भारती एयरटेल का शेयर सबसे ज्यादा 1.98 फीसदी गिरा जबकि एचडीएफसी बैंक ,एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर 0.66 फीसदी से लेकर 1.43 फीसदी तक की गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई पर आज बढ़त के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। कुल 4,047 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,527 शेयर बढ़त पर बंद हुए। वहीं 1,364 शेयरों में गिरावट रही। जबकि 156 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इससे पहले आज सुबह वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच शुरुआती कारोबार में घरेलू सूचकांकों में गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 207.29 अंक गिरकर 72,032.97 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 46.65 अंक फिसलकर 21,684.75 पर पहुंच गया।
Source – EMS