भारत सरकार द्वारा श्रवण संस्कृति के दिगंबर जैनाचार्य श्री पर डाक डिकीट व सिक्का हुआ जारी।

jain postal ticket launch
jain postal ticket launch


राजेश जैन दद्दू
विश्व की सकल जैन समाज गौरवान्वित एवं समाज के गौरवशाली क्षण
युगश्रेष्ठ तपस्वी सम्राट आचार्य श्री सन्मति सागर जी ऋषिराज के 14वे समाधि वर्ष व उनके लघुनंदन चतुर्थ पट्टाचार्य श्री सुनीलसागर जी गुरुदेव के 14 वे पट्टारोहण वर्ष पर माननीय भारत सरकार द्वारा 20रु का सिक्का व डाक टिकिट जारी किया जिस पर दोनों पूज्यपाद आचार्यो के चित्र आशीष स्वरूप अंकित हुए। जैन समाज प्रवक्ता राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
*आज दिनांक 2 जनवरी 2024 को तीन तीर्थंकरो की जन्म भूमि हस्तिनापुर उत्तरप्रदेश की पावन धरा पर पूज्यवर आचार्य श्री सुनील सागर जी गुरुराज के पावन हस्त कमलों से इन डाक टिकिट व सिक्कों का विमोचन गण मान्य अधिकारियो द्वारा किया गया.। इंदौर दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के मंत्री डॉ जैनेन्द्र जैन महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल सोशल फेडरेशन के अध्यक्ष राकेश विनायका हंसमुख गांधी टीके वेद राजीव जैन बंटी संजीव जैन संजीवनी राजेश जैन दद्दू परवार समाज महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती मुक्ता जैन सारिका जैन निर्मला पीसी जैन श्री मती प्रभा जैन आदि ने जैन समाज के लिए गौरवान्वित पल बताया एवं सकल जैन समाज हर्षित हुआ
नमोस्तु शासन जयवंत हो
गौरवन्वित-सकल जैन समाज भारत वर्ष

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button