अयोध्या में बने रहे राम मंदिर की सिक्योरिटी में 25 हजार जवान तैनात

अयोध्या में बने रहे राम मंदिर की सिक्योरिटी में 25 हजार जवान तैनात किए गए हैं। मंदिर के अंदर की सुरक्षा स्पेशल एसटीएफ टीम के पास होगी। मंदिर के आस-पास फिदाईन हमले को रोकने के लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड लगाए जा रहे हैं। मंदिर के आस-पास का एरिया सीसीटीवी से लैस होगा। इतना ही नहीं, सरयू नदी में स्नाइपर तैनात किए जाएंगे। मंदिर की सिक्योरिटी को 2 जोन में बांटा गया है। रेड और येलो। रेड जोन में राम मंदिर को रखा गया है, जबकि येलो में हनुमानगढ़ी और कनक भवन को रखा गया है।
सिक्योरिटी प्लान पर करीब 100 करोड़ खर्च होंगे। हर 6 महीने में इसकी समीक्षा खुद गृह विभाग करेगा। वहीं, 22 जनवरी यानी प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ सकती है। इसमें केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी के साथ पैरामिलिट्री के जवान भी शामिल होंगे। ड्यूटी पर तैनात जवान स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे। ये सभी बातें एक बड़े अफसर ने बताई हैं।
रेड जोन में राम मंदिर
राम मंदिर परिसर को पुलिस ने रेड जोन में रखा है। कोई संदिग्ध चीज मंदिर तक न जा पाए। इसके लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड, अंडर व्हीकल स्कैनर, टायर किलर, बूम वैरियर और सीसीटीवी लगाए गए हैं। इन उपकरणों को हैंडल करने के लिए स्पेशल एसटीएफ टीम, एटीएस कमांडो तैनात किए जा रहे हैं।
येलो जोन में हनुमानगढ़ी, कनक भवन
येलो जोन में अयोध्या की हनुमान गढ़ी और कनक भवन को रखा गया है। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आने वाले एक बार हनुमानगढ़ी के दर्शन जरूर करते हैं। इसलिए यहां की सुरक्षा को यलो जोन में रखा गया है। इन दोनों परिसर के लिए 34 सब इंस्पेक्टर, 71 हेड कॉन्स्टेबल, 312 कॉन्स्टेबल को तैनात किया गया है। इसके साथ ही हर जगह पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी।

source – EMS

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button