शिक्षक और पत्रकार सम्मान समरोह संपन्न, बिजनेस दर्पण का शानदार आयोजन
इंदौर। दैनिक बिजनेस दर्पण द्वारा शिक्षक एवं पत्रकार सम्मान समारोह का शानदार आयोजन जाल सभागृह में किया गया। इस आयोजन में कई ख्याती प्राप्त शिक्षकों का सम्मान किया गया वहीं पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री एस.के. जैन एवं अग्रिबाण समाचार पत्र के प्रधान संपादक श्री राजेश चेलावत, मौर्या सरिया के श्री संदीप जैन, एरावत ग्रुप के श्री हेमचंद्र झांजरी गिन्नी ग्रुप के श्री गौतम जी जैन, श्री दीपम शुक्ला,श्री हर्ष जी जैन, अनुपम जैन, श्री कैलाश खंडेलवाल आदि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन एवं प्रार्थना के साथ हुई। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम शिक्षकों का सम्मान किया गया शिक्षक सम्मान के पश्चात पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। पधारे हुए सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की