पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज विधानसभा में विधायक की
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने विधानसभा में विधायक की शपथ ली| उन्हें मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा में विधायक पद की शपथ ग्रहण कराई। इस दौरान मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कमल नाथ किन्हीं कारणों से विधानसभा सत्र से अनुपस्थित रहने के चलते विधायक पद की शपथ ग्रहण नहीं कर पाए थे। इसी के चलते उन्हें आज शपथ दिलाई गई है। शपथ ग्रहण करने के बाद विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कमल नाथ ने कहा कि वे अब भी मध्य प्रदेश में ही सक्रिय रहेंगे और दिल्ली जाने का कोई इरादा भी नहीं है।