तेलंगाना व आंध्रप्रदेश की छह नयी शाखाओं ने शपथ ली

एक बार फिर से खूबसूरत अनमोल पल था अखिल भारतीय जैन महिला परिषद् ‘सरोवर’ तेलंगाना के लिए जब इसके सान्निध्य में तेलंगाना व आंध्रप्रदेश की छह नयी शाखाओं ने शपथ ली। गौरतलब है कि ‘सरोवर’ शाखा सिर्फ दो साल पहले ही अस्तित्व में आयी और आज यह तेलंगाना और आंध्रप्रदेश की हैड ब्रांच बन चुकी है।
नये वर्ष की शुरुआत पर इस धमाकेदार कार्यक्रम सरोवर का संगम एक महामिलन का आयोजन दिगम्बर जैन मंदिर आगापुरा भवन में किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जैन रत्न जीव दया प्रेमी जसराज श्री श्री माल , आगापुरा दिगम्बर जैन मंदिर अध्यक्ष विनोद बज व जैन समाज की विदूषी महिला प्रभा दुगड़ उपस्थित थे
कार्यक्रम की शुरुआत सरोवर की गूंज बैंड की टीम द्वारा संगीतमय परेड से हुई। उसके बाद सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर दीप प्रज्वलन परिषद की तेलंगाना व आंध्रप्रदेश की अध्यक्ष शिल्पा नवनीत जैन ने व मंगलाचरण कोमल जैन , रेखा जैन, रीता जैन, सोनम जैन ,तनीषा जैन व प्रियंका ने किया।
इसके बाद परिषद की प्रांतीय अध्यक्ष शिल्पा नवनीत जैन , सचिव प्रीति पंकज जैन और कोषाध्यक्ष कृष्णा जैन ने सभी उपस्थित अतिथियों का सम्मान किया और राज्य की सभी शाखाओं डोर्नकल की अर्हम , गारला गांव की सोहम , खम्मम जिले की अपराजिता, निजामाबाद की आगम , विजयवाड़ा की
त्रिशला, हैदराबाद की धरोहर की सभी अध्यक्षों, सचिव व कोषाध्यक्षों को शपथ दिलाई गई।
उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई और सभी शाखाओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम में परिषद् की केंद्रीय पदाधिकारी अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हुये व शिल्पा जैन जी को पुनः प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया।
अंत में सरोवर बोर्ड के सदस्यों द्वारा एक अनोखे और अलग अंदाज में वोट ऑफ थैंक्स दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रीति जैन ने किया।

  • Swati Jain

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button