श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान 5 जनवरी से 13 जनवरी तक के आज आठवें दिन 24 तीर्थकरों भगवानों की एक साथ 24 महा शांति धारा हुई एवं विधान के 1024 अर्घ समर्पित किये
श्री कमल किरण रावका रावका परिवार द्वारा आयोजित सिद्ध चक्र महामंडल विधान के आज के आठवें दिन 24 भगवानों के एक साथ अभिषेक महा शान्तिधारा, नित्यं नियम पुजन के साथ एवं सिद्ध चक्र विधान की पुजन के 1024 अर्घ की पूजन बाल बह्मचारी तरुण भैया जी अजय भैयाजी सुनील भैया जी, अनुज भैया जी चक्रेश भैया जी के बड़े भक्ति भाव के साथ कराई गई समाज जनों में बहुत ही भक्तिमय माहौल था सभी समाज जन बड़े ही हर्ष उल्लास और भक्ति भाव के साथ विधान में शामिल होकर पूजन अर्चना करी
आज इस अवसर पर इंद्रकुमार सेठी, वीरेंद्र बड़जात्या, जेनेश झाँझरी, मुकेश जैन, संजय जैन ठाकुर , आलोक जैन, कैलाश लुहाड़िया,सुदामा नगर समाज के समाज जन पुलक मंच परिवार के अनेको सदस्य एव समाज श्रेष्टी जन उपस्थित थे
देश के प्रमुख आचार्यों के आशीर्वाद एव बाल बह्मचारी तरुण भैया जी ससंघ के सानिध्य एवम निर्देशन में यह विधान सफलता पुर्वक सम्पन हुआ इसी के अंतर्गत कल 13 जनवरी को प्रातः श्रीजी के अभिषेक,नित्य नियम पुजन , विश्व कामना महायज्ञ एवं भव्य शोभायात्रा के साथ भव्य समापन होगा इस अवसर पर इंदौर के अनेको समाज श्रेष्टी जन उपस्थित होंगे
निवेदक:-
कमल किरण रावका परिवार
सुदामा नगर जैन समाज
एवं
पुलक मंच परिवार