केबिनेट मंत्री माननीय श्री कैलाश विजयवर्गीय करेगें औद्योगिक क्षेत्र सांवेर रोड सेक्टर सी में नव निर्मित 10 करोड लीटर क्षमता के लघु सरोवर का लोकार्पण

एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री योगेश मेहता ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर सी सांवेर रोड की खुली भूमि पर एसोसिएशन के सहयोग व मेसर्स जश इंजीनियरिंग लि. के एमडी श्री प्रतिक भाई पटेल के मार्गदर्शन और सौजन्य से सीएसआर गतिविधि के अन्तर्गत प्राप्त 50 लाख रु के फंड से जल पुर्नभरण के लिए 10 करोड लीटर क्षमता के एक लघु सरोवर का निर्माण किया गया है जिसका लोकार्पण दिनांक 13 जनवरी 2024 को शाम 4.15 बजे प्रदेश के नगरीय विकास, आवास एवं संसदीय मंत्री माननीय श्री कैलाश जी विजयवर्गीय के मुख्य आतिथ्य एवं क्षेत्रीय विधायक माननीय श्री रमेश मेंदोला के विशिष्ठ आतिथ्य में होगा।

अध्यक्ष श्री योगेश मेहता ने बताया कि जल पुर्नभरण की इस प्रस्तावित कार्ययोजना को साकार करने के लिए लगभग 5 माह पूर्व 2 एकड क्षेत्र में लघु सरोवर निर्माण का कार्य आरंभ किया गया था जो अब पूर्ण हो गया है। इसके साथ ही इस सरोवर के चारो और 2 एकड भूमि पर विविध श्रेणी व विविध प्रकार के 3 हजार से अधिक पौधे लगाकर सघन वन तैयार किया गया है इससे यहां हरियाली विकसीत हो रही है. वायू गुणवत्ता व पर्यावरण में भी सुधार हो रहा है। इसके अलावा यहां पर ही एक कैंटीन का भी निर्माण किया है जिसमें औद्योगिक श्रमिकों, कर्मचारियों को रियायती दर पर भोजन व चाय नास्ता उपलब्ध कराया जायेगा इसमें ही उद्योगपतियों के लिए भी व्यवस्थाए होगी।

श्री योगेश मेहता ने बताया कि सेक्टर सी के सघन वन के वृक्षारोपण कार्य में पर्यावरण विद् श्री अंबरीश केला एवं श्री प्रणव पटेल का सराहनीय सहयोग एसोसिएशन को प्राप्त हुआ है। इसके अलावा एसोसिएशन द्वारा सेक्टर ए और ई में किये जा रहे सघन वन निर्माण कार्य में भी आपका सहयोग मिल रहा है। एसोसिएशन को मूर्तरूप ले रही इस कार्ययोजना में जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र एवं इंदौर नगर पालिका निगम ने भी भरपूर सहयोग दिया है।

– Ullas soni

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button