अ.भा. दिगंबर जैन महिला परिषद का संभागीय सम्मेलन संपन्न हुआ
इंदौर। अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन महिला परिषद अंजना संभाग का संभागीय सम्मेलन आज जाल सभागृह
में प्रभा जी गंगवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें संभाग की सभी सात शाखाओं की पदाधिकारी एवं महिला सदस्य उपस्थिति रहीं। मुख्य अतिथि परिषद की केंद्रीय अध्यक्ष निर्मला- पीसी जैन,सचिव प्रभा
जैन , एवं कोषाध्यक्ष सरला सामरिया थीं एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष विजय लक्ष्मी, सचिव निशा जैन एवं मीना जैन जबलपुर विशेष अतिथि के रूप में उपस्तिथ थी।
संभागीय अध्यक्ष प्रभा गंगवाल ने
अपने अध्यक्षीय एवं स्वागत संबोधन में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि संभाग की सभी शाखाएं जिनधर्म प्रभावना में, धार्मिक, सामाजिक ,स्वास्थ्य एवं शिक्षा सहायता और समाज हित के कार्य करते हुए अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करती रहती हैं। सम्मेलन में सभी शाखाओं के अध्यक्षों ने अपने दो वर्षीय कार्यकाल में किए गए समाजहित एवं लोक कल्याण के कार्यों और गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। शाखाओं द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्यों के लिए प्रांतीय संभाग अध्यक्ष द्वारा ,पुष्पा काला अध्यक्ष मुख्य इंदौर शाखा, समता सोधिया अध्यक्ष छत्रपति नगर, अनीता जैन अध्यक्ष उदय नगर, माधुरी मालवीय अध्यक्ष विजयनगर, आंचल जैन अध्यक्ष तिलक नगर शाखा एवं साधना जैन अध्यक्ष (हरदा शाखा) को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद अतिथि स्वागत श्रीमती प्रभा गंगवाल, मुक्ता जैन एवं कल्पना बंडी ने किया। सम्मेलन में केंद्रीय संरक्षकों का सम्मान, धार्मिक तंबोला, संदेश के साथ पतंग सजाओ प्रतियोगिता एवं लकी ड्रा आदि मनोरंजक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पतंग सजाओ कंपटीशन में प्रथम श्रीमती सारिका पाडलिया द्वितीय श्रीमती सुभद्रा जैन तृतीय श्रीमती साधना गांधीजी रही संचालन श्रीमती कौशल्या पतंग्या ने किया एवं आभार श्रीमती सुषमा सुपारी ने माना। इस अवसर पर संतोष लुहाड़िया,इंद्रा गोधा, कल्पना बंडी,मधु काला, शशि जैन, ज्योती जैन पुष्पा कटारिया एवं हेमलता अजमेरा इंद्रा अजमेरा आदि महिला नेत्री उपस्थित थी।।