गो माता साक्षात देवालय व औषधालय-श्री सावला
*वेद लक्षणा गो श्रद्धा महामहोत्सव लालबाग़ में 7 दिवसीय गो विज्ञान संगोष्ठी के अंतर्गत आज 4 थे दिन श्री गोपालानन्दजी सरस्वती के सान्निध्य में विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष,आज के मुख्य वक्ता, श्री हुकुम चंद जी सावला ने गो रक्षण विषय पर अत्यंत सारगर्भित उद्बोधन में गो माता की हमारे जीवन में संरक्षण की आवश्यकता, महत्ता, उपयोगिता, व सार्थकता को रेखांकित करते हुए साक्षात चलता फिरता देवालय, औषधालय व अनेक असाध्य रोगों के निश्चित निदान की खान बताते हुए सभी से गो सेवा करने का आव्हान किया। गौ माता सम्पूर्ण विश्व की माता है और विश्व में लगभग 65 से अधिक देशों की मुद्रा पर गौमाता का चित्र अंकित है। अन्य वक्ताओं में ग्वाल शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मचारी ओम प्रकाश, सचिव श्री उत्तम राजपुरोहित, संयोजक गजेंद्र सिंह, श्री लखन जी श्रीवादी,(आष्टा) ने भी अपने उद्बोधन में गौ रक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर श्री पुष्य मित्र भार्गव ने भी गो सेवा का महत्व बताते हुए गो सेवा करने हेतु प्रेरित किया। सभी अतिथि वक्ताओं का पुष्पहारों से व पथमेड़ा के देसी गोमाता के गोबर से निर्मित विशेष स्मृतिचिन्ह भेंटकर आत्मीय सम्मान किया सर्व श्री मनीष बिसानी, कैलाश चंद्र खण्डेलवाल, मनोज तिवारी, संजय कटारिया, नीरज मित्तल, दिलीप जैन, राजेश विजयवर्गीय, नीलेश गंगराड़े आदि ने।
इस मौके पर सैकड़ो गो भक्तो के अनेक प्रश्नों व जिज्ञासा का निवारण अतिथियों ने किया।
संचालन किया अजित शर्मा ने तथा आभार माना शिवराज शर्मा ने।