आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी को निमंत्रण दिया और आशीर्वाद भी प्राप्त किया
पुष्पगिरी में तपोभूमि प्रणेता आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज को इस सदी के सबसे भव्य होने वाले पंचकल्याणक धरती के स्वर्ग जिनशरणम महातीर्थ के पंचकल्याणक में अपना सानिध्य एवम आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु तीर्थ के ट्रस्टियों ने निवेदन किया
इस अवसर पर सूरत से पधारे श्री अजित जी विनायका भोपाल से प्रदीप मामा इंदौर से श्री हेमचन्द्र जी मीना जी झांझरी प्रदीप जैन बड़जात्या कमल जी रावका आशीष जैन सूत वाले महेंद्र निगोत्या शिरिष जैन श्रीमती योगिता जी अजमेरा आदि उपस्थित थे
आचार्य श्री प्रज्ञा सागर जी ने जिनशरणम महातीर्थ प्रणेता आचार्य श्री पुलक सागर जी को आयोजन की शुभकामनाएं ओर कमेठी को आशीर्वाद प्रदान किया