शीतल तीर्थ धामनोद रतलाम में जैन पत्रकार महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न
देश के दो वरिष्ठ पत्रकारों का राष्ट्रीय पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मान किया
रतलाम, श्री दिगंबर जैन धर्मस्थल शीतल तीर्थ धामनोद ,रतलाम मध्यप्रदेश में जैन पत्रकार महासंघ (रजि.) के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश जैन तिजारिया की अगुवाई में जैन पत्रकार महासंघ के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का 21 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ।
अध्यक्ष रमेश तिजारिया ने बताया कि क्षेत्र पर विराजित आर्यिका रत्न 105 सौहार्दमति माताजी , क्षेत्र की प्रमुख अधिष्ठात्री ब्रह्मचारिणी डॉ.सविता दीदी के पावन सानिध्य में पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रीमती सुशीला जैन सालगिया इंदौर संपादक सन्मति वाणी को सोहनलाल गांधी स्मृति चिन्ह पत्रकारिता पुरस्कार में शाल उड़कर, स्मृति चिन्ह, 11000/ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। द्वितीय पुरस्कार भीलवाड़ा के जैनगजट संवाददाता प्रकाश पाटनी को जैन रत्न ,समाज भूषण श्री राजेंद्र के गोधा स्मृति जैन पत्रकारिता पुरस्कार द्वारा शाल ओढ़ाकर, स्मृति चिन्ह, 11000/ रुपए का चेक देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व जैन पत्रकार महासंघ का अधिवेशन प्रथम सत्र प्रारंभ हुआ। जिसमें संगठन की गतिविधियों पर विचार विमर्श, पूर्व में लिए गए निर्णय की अनुमोदना एवं भावी योजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। इसमें कई पत्रकारों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। शीतल तीर्थ की प्रमुख बालब्रह्मचारणी डॉ.सविता जैन ने शीतल तीर्थ के विकास एवं आगामी पंचकल्याणक महोत्सव आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघके सानिध्य में 22 फरवरी से 28 फरवरी 2024 को भगवान आदिनाथ जिन बिम्ब एवं 72 जिनालयों का पंचकल्याणक प्रतिष्ठा तथा मा मस्तकाभिषेक महोत्सव आयोजित होने के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। संघ के अध्यक्ष रमेश तिजारिया ने संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पत्रकार महासंघ के मुख्य समन्वयक हंसमुख गांधी इंदौर की अगुवाई में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, इन्होंने बताया कि शीतल तीर्थ आचार्य योगीन्द्र सागर जी महाराज की यह पूज्यनीय पीठ है उन्ही की पावन प्रेरणा आशीर्वाद से विकास हुआ है। महामंत्री उदयभान जैन ने महासंघ का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम बाद संघ के महामंत्री उदयभान जैन ने भारतवर्ष के अनेक प्रांतो से आये हुए सभी पत्रकारों सहित सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का मंच संचालन राजेंद्र जैन महावीर ने किया। अधिवेशन में देश भर के कई पत्रकारों ने भाग लिया।
- Prakesh patni ur R Mahaveer