मांगीलाल मंडल की अगुआई में तीर्थराज श्री सम्मेदशिखर की यात्रा पर जाएगा श्रद्धालुओं का दल
विश्व में शांति व धर्मस्थलों की सुरक्षा को लेकर शांति महामंडल विधान के रचना होगी
मांगीलाल मंडल मल्हारगंज के नेतृत्व में 425 श्रद्धालुओं का विशाल समूह तीर्थराज श्री सम्मेदशिखर जी की वंदना पर जाएगा । सभी वहां पहुंचकर 27 किलोमीटर पर्वत राज की वंदना करेंगे , शांति महामंडल विधान भी संपन्न होगा , विशाल यात्रा भी निकल जाएगी ।
मांगीलाल मंडल के श्री मनमोहन झांझरी , श्री राजेश पांड्या व श्री धर्मेन्द्र पाटनी ने बताया कि दिनांक 27 जनवरी को श्रद्धालुओं का समूह रात 11:00 बजे शिप्रा एक्सप्रेस रवाना होगा । जिसमें 51 श्रद्धालु निशुल्क रहेंगे । यात्रा के संघपती श्री संदीप गंगवाल व सारथी श्री भरत संगीता काला है ।
सभी श्रद्धालु वहां पहुंचकर 20 तीर्थंकर भगवान की मोक्षस्थली पर्वतराज श्री सम्मेदशिखर जी की 27 किलोमीटर की पैदल वंदना करते हुए प्रत्येक टोंक पर स्थित चरणचिन्ह पर अष्टद्रव्य से अर्घ समर्पित करेंगे । तलहटी पर स्थित वात्सल्य रत्नाकर आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज की श्वेत प्रतिमा का पंचामृत अभिषेक भी होगा ।
श्री भरत काला व अजय रावका ने बताया की विश्व में शांति व धर्मस्थलों की सुरक्षा की भावना को लेकर भगवान श्री शांतिनाथ स्वामी के समक्ष श्रीमती डाली झांझरी द्वारा शांति विधान संपन्न कराया जाएगा ।
इस अवसर पर श्री जी को स्वर्ण रथ में विराजमान कर संपूर्ण क्षेत्र में रथ यात्रा निकाली जाएगी ।
मंडल द्वारा अब तक लगभग 6000 श्रद्धालुओं को निशुल्क यात्रा कराई जा चुकी है ।
-मनमोहन झांझरी