आसमान में सेना के एयर शो ने खूब लुभाया

air show

गणत्रंत ‎दिवस के अवसर पर राजधानी ‎दिल्ली के कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में सेना के एयर शो ने खूब लुभाया। यहां आज 54 विमानों/हेलीकॉप्टरों का लुभावना एयर शो देखने को मिला जिसमें फ्रांसीसी वायु एवं अंतरिक्ष बल के तीन विमान, भारतीय वायु सेना के 46, भारतीय नौसेना का एक और भारतीय सेना के चार हेलीकॉप्टर ने फ्लाई पास्ट अर्थात सलामी उड़ान में भाग लेकर सभी को खूब आनं‎दित ‎किया। इस दौरान सेना के विमानों ने परेड देखने वाले लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया और हवा में अनेक आकृतियां बनाई। वहीं पायलटों ने हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर तेजस, राफेल, एसयू-30, मिग-29 अपग्रेड, पी-8आई, जगुआर, डकोटा, डोर्नियर, सी-17, सी-130जे के साथ-साथ हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर प्रचंड के साथ आसमान में उड़ान भरी। इनके अलावा आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर और अपाचे जैसे पुराने और आधुनिक विमान तेजस, नेत्र, वरुण, वज्रांग, त्रिशूल, अमृत, अर्जन और तंगेल सहित विभिन्न संरचनाओं का प्रदर्शन किया गया। शो के अंत में, राफेल लड़ाकू विमान ने वर्टिकल चार्ली युद्धाभ्यास का प्रदर्शन कर सभी को चौंका ‎दिया।

source – ems

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button