श्री सम्मेदशिखर में विश्वशांति की कामना को लेकर शांति विधान की रचना हुई

27 की.मि. पर्वतराज की वंदना की गई

 

मांगीलाल मंडल की अगुवाई में 425 श्रद्धालुओं का दल श्री सम्मेदशिखर पहुंचा । वहां पर विश्व शांति को लेकर शांति विधान का आयोजन किया गया । विशाल यात्रा निकाली गई ।
मांगीलाल मंडल के श्री मनमोहन झांझरी , श्री राजेश पांड्या , श्री अजयपाल टोंग्या , व श्री भरत काला ने बताया की 425 सदस्यों के दल ने श्वेत वस्त्र पहनकर सामूहिक रूप से पर्वतराज की 27 किलोमीटर वंदना करते हुए वहां स्थित भगवान के चरण चिन्ह पर अर्घ समर्पित कर आत्म कल्याण भावना भाई ।
भगवान शांति नाथ के समक्ष विश्व की भावना को लेकर शांति महामंडल विधान की रचना की गई जिसमे अष्टद्रव्य के साथ अर्घ समर्पित किए गए । संपूर्ण विधान श्रीमती डाली झांझरी व मनाली पाटनी ने अपनी स्वर लहरियों के साथ संपन्न कराया ।
पश्चात श्रीजी को रथ में विराजित कर विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमे पुरुष श्वेत वस्त्र व महिलाएं पीले वस्त्र में भजन के साथ नृत्य करते चल रहे थे ।
प्रमुख इंद्र बनने का सौभाग्य श्री आलोक जैन परिवार को प्राप्त हुआ । इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र पाटनी व अजय रावका ने संघपति श्री संदीप गंगवाल का साल व श्रीफल से स्वागत कर सम्मान किया । सम्पूर्ण यात्रा में समाजसेवी श्री महेंद्र गदिया , श्री बसंत पाटोदी , श्री निर्मल कासलीवाल , श्री योगेंद्र लुहाड़िया , श्री विनोद काला , श्री अनिल भोकाखेड़ी आदि भी शामिल हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button