भारतीय जैन संघटना सहित 65 से ज्यादा संस्थाएं करेंगे सेवा निवृत्त पुलिस कमिश्नर श्री अजय तोमर का सम्मान

More than 65 organizations including Bharatiya Jain Sanghatana will honor retired police commissioner Shri Ajay Tomar.

सूरत भारतीय जैन संघटना के तत्वावधान में सूरत शहर की तकरीबन 65 से अधिक सामाजिक, व्यवसाहिक, धार्मिक आदि संस्थाएं हाल ही में सेवा निवृत्त हुए पुलिस कमिश्नर श्री अजय कुमार तोमर के सम्मान में 4 फरवरी को शाम 7 बजे वेसु स्थित भगवान महावीर यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में कृतज्ञता ज्ञापन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया है ।

जानकारी देते हुए संगठन के गुजरात प्रांतीय महासचिव संजय शाह चावत ने बताया कि सम्मान समारोह में भारतीय जैन संघटना, भगवान महावीर यूनिवर्सिटी, साकेत ग्रुप, फोस्टा, साउथ गुजरात टेक्सटाइल्स ट्रेडर्स एसोसिएशन, सूरत मर्कन टाइल एसोसिएशन, व्यापार प्रगति संघ, टेक्सटाइल्स युवा ब्रिगेड, राजस्थान युवा संघ, शान्तम, अग्रवाल प्रगति संघ, श्री एकल हरि, श्री श्याम सेवा ट्रस्ट, साधुमार्गी जैन संघ, वर्धमान स्थानकवासी जैन संघ वेसु, विप्र फाउंडेशन, विप्र सेना, सेवा फाउंडेशन, महावीर इंटरनेशनल की मुख्य शाखा, मॉडल टाउन शाखा, साउथ वेस्ट शाखा, वीरा अभिलाषा, वीरा दृष्टि सहित पांचों शाखाएं, तेरापन्थ युवक परिषद, तेरापन्थ प्रोफेशनल फोरम, तेरापन्थ महिला मंडल, सूरत व पर्वत पाटिया शाखा, लॉयन्स क्लब ऑफ नाकोड़ा, लॉयन्स क्लब ऑफ क्रिस्टल, लॉयन्स क्लब ऑफ मिड टाउन, जे सी आई मेट्रो, अग्रवाल युवा शाखा, मारवाड़ी युवा मंच जागृति वेसु, श्री मूर्तिपूजक जैन युवा महासंघ, श्री सूरत जैन यूथ क्लब, ऑल इंडिया जैन कॉन्फ्रेंस, सकल दिगम्बर जैन समाज नानपुरा, अखिल भारतीय वैश्य फेडरेशन गुजरात प्रान्त, आध्यात्म चेतना चेरिटेबल ट्रस्ट, प्रेक्षा सेवा फाउंडेशन, राजस्थान जैन सेवा समिति, नाकोड़ा सोश्यल ग्रुप, जैन नवयुवक मंडल, क्षत्रिय राजपूत समाज, राजपुरोहित समाज, जाट समाज, सीरवी समाज, विश्वकर्मा समाज, तेली समाज, अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल समाज महिला इकाई, श्री अखिल भारतीय जीण माता सेवा संघ , श्री श्रीयादें प्रजापति समाज ट्रस्ट, सालासर हनुमान सेवा मंडल, स्मित लॉफिंग क्लब, मूवर्स चेरिटेबल ट्रस्ट, एक सोच एन जी ओ, केट लेडीज विंग, जैन साहित्य संगम, कनेक्ट पीपुल फाउंडेशन, सोनीपत समाज, वन स्टेप चेरिटेबल ट्रस्ट, डु बिफोर डाय, सेवा संकल्प आपका साथ, महावीर जनसेवा मिशन, श्री खंडेलवाल वैश्य समाज, आदि संगठन शामिल है। चावत ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय जैन संघटना गुजरात प्रांतीय अध्यक्ष प्रो डॉ संजय जैन व सूरत शाखा अध्यक्ष श्री अजय अजमेरा भी मौजूद रहेंगे।

  • ganpat bhansali

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button