डोंगरगढ़ जाने का कार्यक्रम स्थगित करें
विनम्र अपील
जिनशासन को स्वर्णिम युग प्रदान करने वाले सर्व पूज्य महामहिम आचार्य भगवंत १०८ श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के उत्तम स्वास्थ्य लाभ के लिए सभी भारत वर्षीय जैन समाज चिंतित हैं। आचार्य भगवंत अभी चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ में विराजमान हैं। बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने से वहां असुविधाएं उत्पन्न हो रहीं हैं। आचार्य भगवंत को भी प्रतिकूलता उत्पन्न हो रही है।
*हम में से कोई भी नहीं चाहेगा कि हमारे गुरूवर को हमारे कारण किंचित भी तकलीफ हो, यही कारण है कि सभी मुनि संघ एवं मुनिराजों को भी कहा गया है कि वे डोंगरगढ़ की ओर प्रस्थान ना करें क्योंकि समस्त मुनिराजों आर्यिकाओं आदि के पहुंचने से भक्तों की भीड़ अत्यधिक हो जाएगी।*राजेश जैन दद्दू ने कहा कि अगले निर्देश तक हम संयम रखें पूज्य और प्रिय गुरुदेव के स्वास्थ्य लाभ हेतु नियमित अत्यधिक नमोकार मंत्र की जाप अनुष्ठान आदि करें।
नमोस्तु शासन जयवंत हो
राजेश जैन दद्दू इंदौर