भारतीय टीम ने लगातार नौवीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली

The Indian team made it to the final of the Under-19 World Cup for the ninth consecutive time.

The Indian team made it to the final of the Under-19 World Cup for the ninth consecutive time.

सचिन धास और कप्तान उदय सहारन के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 171 रनों की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ने लगातार नौवीं बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को जीत के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया था। भारतीय टीम ने 245 रन का टारगेट 48।5 ओवर में 8 विकेट पर हासिल कर लिया। इस रन चेज में सचिन धास (96 रन) और कप्तान उदय सहारन (81 रन) की साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 171 रन जोड़े। भारतीय टीम ने 32 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, सचिन धास अपने शतक से चूक गए, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने अपना काम पूरा किया। इससे पहले, टॉस हारकर साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट पर 244 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाए तो वहीं, रिचर्ड सेलेट्सवेन ने 64 रन की पारी खेली। भारत के लिए राज लिम्बानी ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा मुशीर खान 2 विकेट लेने में सफल रहे। पांच बार अंडर-19 का खिताब जीत चुकी भारतीय टीम का सामना 11 फरवरी को दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के विजेता से होगा।

source – ems

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button