मूलनायक श्री 1008 आदिनाथ भगवान का महामस्तकाभिषेक एवं निर्माण लाडू महामहोत्सव
राजेश जैन दद्दू
इंदौर महामहिम संत शिरोमणि आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महाराज चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी आचार्य श्री विहर्ष सागर जी के आशीर्वाद से श्री आदिनाथ जिनालय छत्रपति नगर में मुलनायक श्री 1008 आदिनाथ भगवान का मोक्षकल्याण महोत्सव कल दिनांक 8/2/24गुरुवार को अतिभव्यता के साथ मनाया जाएगा.राजेश जैन दद्दू ने बताया कि प्रात 7 बजे
से नित्य नियम पुजन अभिषेक शांति धारा पश्चात
प्रातः 7:45 बजे से मूलनायक श्री आदिनाथ भगवान के महा
मस्तकाभिषेक प्रारंभ…
प्रातः 8.30 बजे निर्वाण लाडू समर्पण.. श्री आदिनाथ
दिगंबर जैन धार्मिक पारमार्थिक ट्रस्ट छत्रपति नगर अग्रसेन नगर गौरव नगर महावीर बाग दिगंबर जैन समाज