श्री पार्श्वनाथ महा अर्चना अनुष्ठान का शुभारंभ घट यात्रा से होगा
इंदौर। राष्ट्र संत आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में दिनांक 9 फरवरी से 11 फरवरी तक दलाल बाग परिसर छत्रपति नगर में होने वाले
श्री पार्श्वनाथ महा अर्चना एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ कल शुक्रवार को प्रातः 7:30 बजे आचार्य संघ के सानिध्य में मोदी जी की नसिया बड़ा गणपति से दलाल बाग परिसर तक निकलने वाली घट यात्रा एवं स्वर्ण रथ में विराजित श्री जी की शोभा यात्रा से होगा। फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि शोभा यात्रा पूर्ण लवाजमे के साथ निकलेगी जिसमें महाअर्चना के सभी पात्र सौधर्म इंद्र, कुबेर,महायज्ञ नायक, सामान्य इंद्र इंद्राणिया आदि नृत्य करते , झूमते हुए चलेंगे। सैकड़ो की संख्या में पुरुष वर्ग श्वेत वस्त्र में एवं महिलाएं केसरिया परिधान पहनकर सर पर मंगल कलश लिए मंगल गीत गाते हुए पैदल चलेंगी। यात्रा में हाथी, घोड़े, बग्घियों के साथ उदयपुर का प्रसिद्ध भारत बेंड भी होगा जो जैन धर्म के भजनों की सुमधुर स्वर लहरियां बिखेरेगा। यात्रा मोदी जी की नसिया बड़ा गणपति से एरोड्रम रोड, अग्रसेन नगर, छत्रपति नगर होते हुए दलाल बाग परिसर पहुंचेगी जहां आचार्य श्री के प्रवचन एवं श्री जी के अभिषेक होंगे।
दिगंबर जैन समाज के प्रमुख श्री राजकुमार पाटोदी, राकेश विनायका,एम के जैन, हंसमुख गांधी, डॉक्टर जैनेंद्र जैन, प्रदीप बडजात्या , कैलाश जैन नेताजी, संदीप पहाड़िया, मनोज काला जयदीप जैन सुनील गोधा पवन पाटोदी, एवं महिला संगठन की प्रमुख महिला नेत्री श्रीमती मुक्ता जैन,उषा पाटनी , निर्मला पी,सी जैन, शीतल पहाड़िया सोनाली बागड़ियां आदि भी सम्मिलित होंगी आपने सभी से
घट यात्रा जुलूस में सम्मिलित होने की अपील की है।