महार्चना के अंतर्गत श्री जी की शोभायात्रा, गुरु जी की पदयात्रा और महिलाओं की घट यात्रा, 9 फरवरी को प्रातः 7:30 बजे नसिया जी से निकलेगी
* इंदौर!आचार्य श्री विहर्ष सागर जी महाराज ने कहा कि महाकुंभ – भक्ति का मेला महार्चना जो कि इंदौर के इतिहास में पहली बार 9 फरवरी से दलाल बाग में शुरू हो रही है, यह महार्चना प्राणी मात्र की सुख ,शांति, समृद्धि के लिए, घर-घर में प्रेम- स्नेह हो उसके लिए , व्यापार में वृद्धि के लिए, बच्चों की पढ़ाई व नौकरी के लिए एवं बीमारियों से मुक्त होने के साथ ही आचार्य विद्यासागर जी महाराज के उत्तम स्वास्थ्य के लिए की जा रही है।
महार्चना कमेटी के प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि शुक्रवार, 9 फरवरी को प्रातः 7:30 बजे मोदी जी की नसिया से श्री जी की शोभायात्रा, गुरुजी की पदयात्रा और महिलाओं की घट यात्रा अजमेर से बुलाए हुए बैंड , हाथी घोड़े , के साथ मोदी जी की नसिया जी से सभी इंद्र के साथ निकलकर दलाल बाग पहुंचेगी। सबसे पहले झंडा रोहण होगा।
कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार जी पाटोदी राकेश विनायका, हंसमुख गांधी ने बताया कि दलाल बाग पहुंचकर सभी इंद्र इंद्राणी का बंधन होगा।
आचार्य श्री ने बताया कि 10 तारीख को महाकुंभ की शुरुआत होगी ।सभी इंद्र – इंद्राणियों को नवीन कपड़े पहन कर बैठना है, तभी अनुष्ठान का अतिशय देखने को मिलेगा। कल की शोभायात्रा में सभी पुरुष श्वेत वस्त्र एवं महिलाएं केसरिया परिधान में रहेगी। तीनों दिन रात्रि में 7:00 बजे संगीतमय महाआरती होगी, जो भी इसकी बोली लेगा वो हाथी पर बैठकर दलाल बाग पहुंचेगा। 11 तारीख को सुबह विधान का शेष भाग पूर्ण किया जाएगा तत्पश्चात हवन होगा। इस अनुष्ठान में आहुतियां दी जाएगी। अनुष्ठान हेतु भोपाल से आ रहे श्री कमलाकर कमलांकुर एवं पंडित नितिन झांझरी के दिशा निर्देशन में यह कार्य होगा। भोपाल से आ रहे संगीतकार धर्मवीर की संगीत की लहरियो के बीच यह विधान होगा।
सभी कार्यों के लिए अलग-अलग संयोजक, सुचारू संचालन हेतु नियुक्त किए हैं।
आज सुबह मोदी जी की नसिया में अचार्य संघ के पावन सानिध्य में आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक पर निर्वाण लाडू चढ़ाया गए, जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।
इस अनुष्ठान में समाज श्रेष्ठी श्री एम के जैन, दिलीप पाटनी, सुशील पांड्या ,राकेश गोधा, आकाश पांड्या, जयदीप जैन, प्रिंसपाल टोंग्या, संदीप पहाड़िया, नीरज मोदी, पारस पांड्या, कमल काला,प्रदीप बड़जात्या , राजेश गंगवाल सहित संपूर्ण जैन समाज एकत्रित होगा।
- satish jain