ऑडी इंडिया ने 10 साल के रोडसाइड असिस्टेन्स की पेशकश की
इंदौर, new audi car news लक्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ऑडी ने आज ग्राहकों के लिये 10 साल के कॉम्प्रीहेंसिव रोडसाइड असिस्टेन्स प्रोग्राम की घोषणा की है। यह 01 अक्टूबर, 2023 से बेची जाने वाली कारों पर लागू है। यह पहल ऑडी इंडिया की मानव-केन्द्रित रणनीति के अनुरूप है, जोकि ग्राहक को प्राथमिकता देने वाले दृष्टिकोण पर फोकस करती है। रोड साइड असिस्टेन्स के नंबर हैं- 1800-103-6800 या 1800-209-6800
ऑडी इंडिया के प्रमुख श्री बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा, “हम अपने ग्राहकों के लिये ऑडी इंडिया के पक्के आश्वासन के प्रमाण के तौर पर 10 साल के रोडसाइड असिस्टेन्स प्रोग्राम की पेशकश करते हुए उत्साहित हैं। ऑडी इंडिया में हमारा पक्का मानना है कि अपने ग्राहकों के साथ हमारा रिश्ता सिर्फ उत्पादों और सेवाओं की पेशकश से कहीं बढ़कर है – यह रिश्ता ऐसा अनुभव निर्मित करने के लिये है, जो स्वामित्व की पूरी अवधि में परेशानी से रहित और आरामदायक हो।
10 साल की अवधि के लिये कॉम्प्लीमेंटरी आरएसए के साथ हम उद्योग में नये मानक स्थापित कर रहे हैं और उच्च-गुणवत्ता की अपनी सेवाओं तथा सही समय पर दी जाने वाली सहायता को और भी बेहतर बना रहे हैं। ग्राहक के अनुभव को बेहतर बनाने के लिये हम लगातार प्रयास करते हैं। रोडसाइड असिस्टेन्स ऐसा ही एक बेहद महत्वपूर्ण टूल है, जो ‘कस्टमर फर्स्ट’ के हमारे सिद्धांत को दोहराता है।”
Posted By – Sumit