शहर को अनेकों सौगाते देने वाले प्रकाशचन्द सेठी की 28 वी पुण्यतिथि पर याद किया

सेठी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनयांजलि अर्पित की

28th death anniversary of Prakashchand Sethi

इन्दोर / भारतीय राजनीति में ईमानदारी कर्मठता , और समर्पण के स्तम्भ के रूप में स्व. प्रकाशचन्द सेठी का नाम आदर व सम्मान के साथ लिया जाता है । राजीनीतिक मूल्यों और आदर्शो के लिए श्री सेठी आदर और सम्मान के साथ कई दिलो पर राज करते हे । 1967 में इंदौर लोक सभा से होमी दाजी को पराजित कर इंदौर का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री सेठी 1989 तक इंदौर लोक सभा का प्रतिनिधत्व करते रहे । इस बीच उज्जैन व् महू से विधानसभा जित कर प्रदेश के मुख्य मंत्री भी रहे ।

प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया कि देश , प्रदेश और शहर को अनगिनत सौगाते देने वाले श्री सेठी की 21 फरवरी को 28 वी पुण्य तिथि पर शहर कांग्रेस ,दिगम्बर जैन समाज सामाजिक संसद व सेठी विचार मंच के द्वारा संयुक्त आयोजन में सेठी हॉस्पिटल स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनयांजलि अर्पित की गई । इसके पूर्व संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की संलेखना समाधि पर विनयांजलि अर्पित की

Also Read –इंदौर के नये रेलवे स्टेशन का नाम आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम पर हो 

इस अवसर पर सेठी जी के परिवार जन , कांग्रेस व समाज से जुड़े प्रमुख उपस्थित रहे जिनमे प्रमुख रूप से अशोक पाटनी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्डा , पूर्व अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, दिलीप राजपाल , संजय सेठी , संजय बाकलीवाल , संजय जैन कैलाश वेद , प्रदीप बड़जात्या ,महेंद्र रघुवंशी ,आनंद कासलीवाल, इश्तेहक सोलंकी , अरविंद बागड़ी, जोहर मानपुर वाला , रवि जैन,नेम लुहाड़िया , महमूद कुरैशी, यशपाल गहलोत , दिलीप गोधा , निर्मल कासलीवाल , देवेंद्र सेठी , कुशलराज जैन , जेनेश झांझरी, प्रदीप गोधा ,महावीर जैन , राजेश जैन अज्जू, सुखदेव खड़बड़ीकर , सुशील गोधा , जिनेन्द्र सेठी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button