अनूठे अंदाज में मनाया बसंत प्रेम

Celebrated spring love in a unique style

इंदौर /जैन सोशल ग्रुप लेजेंड ने मनाया अनूठे अंदाज़ में बसंत प्रेम फरवरी का पूरा महीना ही बसंती प्रेम से सरोबार रहता है ऐसे में जैन सोशल ग्रुप लीजेंड ने अनूठे ढंग से इसे मनाया।

ग्रुप अध्यक्ष अमित करुणा चौधरी ने बताया कि 170 से अधिक कपल ने इसके लिए एक सप्ताह पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी थी। प्यार के लम्हों को फिर से जीने के लिए पतियों ने पत्नियों को खत लिखे,विडियो बनाये,कविताओं और शायरियों के माध्यम से अपने प्यार का इज़हार किया। सभी मेंबर्स ने कोरियोग्राफर के साथ पूरे सप्ताह तक डांस और रैम्पवॉक की प्रैक्टिस भी की।

Also read – इंदौर के नये रेलवे स्टेशन का नाम आचार्य श्री विद्यासागर जी के नाम पर हो

पूर्व अध्यक्ष अखिलेश परिधि जैन ने बताया कि पार्टी में रोचक कपल गेम्स, बेहतरीन एक्ट, डांस ने समा बांधें रखा।
सभी मेम्बेर्स बॉलीवुड स्टाइल में तैयार होकर आए थे और खूबसूरत फ़ोटो बूथ पर यादगार पलो को कैमरे में कैद करवाया।
सभी विजेताओं को उपाध्यक्ष नीलेश सोनिका मांडोत , अरविंद नेहा बेताला , संजय सीमा जैन , वैभव नेहा तातेड़ , निखिल स्वेता शाह आदि ने द्वारा पुरस्कार दिए गए।

मीटिंग के प्रारंभ मे जैन संस्कृति के दो महान संत आचार्य विद्यासागर जी महाराज सा. एवं आचार्य दौलत सागर जी महाराज सा. के समाधिस्थ होने पर भावपूर्ण श्रद्धान्जलि प्रेषित की गई। पार्टी के प्रमुख संयोजक मनोज कविता जैन,गौरव शिखा जैन,अंशुल अपेक्षा सकलेचा,अर्पित निरुपमा जैन,अभिषेक तृप्ति बाबेल, विनोद प्रियंका गेलड़ा, पर्व श्रेया जैन,आशीष मधुलिका जैन,सचिन वर्षा लुनिया थे।

कार्यक्रम का संचालन आशीष पूनम कटारिया ने किया व आभार सचिव दीपेश मिताली जैन ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button