महाकाल को चढ़ाए सवा छह क्विंटल लड्डू

Offer six and a quarter quintal laddus to Mahakal.

Offer six and a quarter quintal laddus to Mahakal.

उज्जैन में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार एमपीआईडीसी की टीम मंगलवार को महाकाल मंदिर पहुंची। एमपीआईडीसी उज्जैन ने महाकाल को 6.25 क्विंटल लड्डुओं का भोग अर्पित किया। उज्जैन में एक और 2 मार्च को होने वाली इन्वेस्टर समिट को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का नाम दिया गया है।

इस कॉन्क्लेव में डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, मेडिकल एवं धार्मिक पर्यटन जैसे सेक्टर पर फोकस किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशा है कि इस कॉन्क्लेव के जरिए रीजनल इंडस्ट्रियल ग्रोथ को बढ़ावा मिले और उज्जैन में अधिक से अधिक निवेश इन क्षेत्रों में आ सके।चूंकि कॉन्क्लेव में अब दो दिन शेष बचे हैं और निवेशकों के काफी रजिस्ट्रेशन भी हो चुके हैं, इसलिए कॉन्क्लेव की सफलता के लिए एमपीआईडीसी उज्जैन के कार्यकारी एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राजेश राठौड़ के साथ आईडीसी उज्जैन की टीम महाकाल के दरबार में पहुंची और भोले बाबा को लड्डुओं का भोग अर्पित किया।

टीम ने महाकाल का अभिषेक कर कॉन्क्लेव की सफलता, प्रदेश में व्यापक निवेश एवं उद्योगों की तरक्की के लिए प्रार्थना की। महाकाल मंदिर में अर्पित किए गए लड्डुओं को प्रसाद के रूप में कॉन्क्लेव में ले जाया जाएगा एवं आने वाले निवेशकों को यह प्रसाद वितरित किया जाएगा।

तीन सेक्टर पर फोकस रहेगी समिट

उज्जैन इंडस्ट्रियल कन्क्लेव मुख्य रूप से तीन सेक्टर पर ही फोकस रहेगी। प्रदेश में डेयरी, कृषि और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, धार्मिक पर्यटन, फिल्म डिवाइस और फार्मा एवं मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री में निवेश के अवसरों की जानकारी दी जाएगी और इन्हीं सेक्टर में मुख्य रूप से निवेश प्रस्ताव लिए जाएंगे। कॉन्क्लेीव 1 मार्च को सुबह 9:30 बजे शुरू होगी एवं 2 मार्च को इसका समापन होगा। इस दौरान अलग-अलग सेक्टर पर सेशन भी होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव निवेशकों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे। मध्य प्रदेश की निवेश संवर्धन की नीतियों एवं सिंगल विंडो के जरिए सभी तरह की अनुमतियों को त्वरित देने के सिस्टम के बारे में भी बताया जाएगा।

source – deepak yadav

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button