महज तीन दिन के अंतराल से इंदौर में संपन्न हुआ 53 वा अंगदान
शिव शक्ति नगर देवास निवासी युवक श्री देवांश चंद्रमणि जोशी के अंगदान से अनेक लोगो को मिला नवीन जीवन

देवास रामायण मंडल के साथियों के साथ अयोध्या में नवनिर्मित भगवान श्री राम मंदिर के दर्शन करने के लिए निकली पदयात्रा के दौरान सांची के पास रोड दुर्घटना में देवांश के सर में गहन चोट लगी जिस हेतु वह बॉम्बे हॉस्पिटल में उपचाररत थे दिनांक 29 फरवरी को संभावित ब्रेन डेथ की स्थिति में परिवार जनों को बॉम्बे हॉस्पिटल के डॉ अमित जोशी,मुस्कान ग्रुप सेवादार जीतू बगानी एवं संदीपन आर्य के काउंसलिंग के उपरांत परिवार द्वारा अंगदान की स्वीकृति प्राप्त हुई।
अंगदान की प्रक्रिया में दिवंगत की माताजी श्रीमती रश्मि जी जोशी, कु जाह्नवी,श्री सुशील जी मेहता डॉ हेमंत तंवर आदि परिजनों का का समाधि पूर्वक सहयोग प्राप्त हुआ।
विधान अनुसार चार सदस्यीय चिकित्सक दल द्वारा कल दिनांक 1 जनवरी रात 1:35 पर प्रथम एवं सुबह 7:25 पर द्वितीय ब्रेन डेथ सर्टिफिकेशन पूर्ण हुआ।
देवांश को जन्मजात एक ही किडनी थी जो बॉम्बे की हॉस्पिटल में उपचाररत 42 वर्षीय महिला में प्रत्यापित हो रही है एवं लिवर चोइथराम हॉस्पिटल में उपचाररत 68 वर्षीय पुरुष को प्रत्यारोपण हेतु ग्रीन कॉरिडोर की सहायता से प्रेषित की गई। यह ग्रीन कॉरिडोर दोपहर 12:40 प्रारंभ होकर 12:52 महज 12 मिनट में पूर्ण हुआ।
दिवंगत के नेत्र शंकर आई बैंक में एवं त्वचा का दान चोइथराम स्कीन बैंक द्वारा प्राप्त किया गया।
विशेष सहयोग बॉम्बे हास्पीटल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ दिलीप सिंह चौहान,डॉ अमित जोशी एवं डॉ संतोष आहूजा का रहा।
इंदौर सांसद माननीय श्री शंकर जी लालवानी एवं संभाग आयुक्त श्रीमालसिंह जी अंगदान कार्य के दौरान सतत मॉनिटरिंग करते रहे।
इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के सचिव एवं महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ संजय जी दीक्षित एवं नोडल ऑफिसर डॉ मनीष पुरोहित द्वारा आर्गन एलोकेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
मुस्कान ग्रुप के सेवादार जीतू बगानी, संदीपन आर्य,रेनू जयसिंघानी एवं लकी खत्री हॉस्पिटल,प्रशासन एव यातायात विभाग के साथ समन्वय बनाये रहे•••
जोशी परिवार के दुःख की घडी में उदारता पूर्वक किए गए परोपकार के निर्णय की बहुत बहुत अनुमोदना एवं दिवंगत की शांति हेतु प्रभु से विनम्र प्रार्थना।
इस पूरे अभियान में इंदौर प्रशासन, बॉम्बे हास्पीटल के चिकित्सक दल, ट्रैफिक पुलिस सभी सहयोगियों का हृदय की अंतरिम गहराइयों से धन्यवाद!