बदरपुर फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक सड़क हादसा

A painful road accident on Badarpur flyover

नई दिल्ली बदरपुर फ्लाईओवर पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने के बताया कि फरीदाबाद की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और कार दूसरी तरफ पहुंच गई। जहां वह एक ट्रक की चपेट में आ गई।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात करीब 12:45 बजे बदरपुर थाना पुलिस को पीसीआर कॉल आई, जिसमें कॉलर ने बताया कि होंडा शोरूम के पास बदरपुर फ्लाईओवर पर एक कार और ट्रक में टक्कर हो गई है। शुरआती जांच में पता चला कि फरीदाबाद की ओर से वापस आ रही कार जिसमें 7 लोग सवार थे। ये सभी एक शादी समारोह से दिल्ली वापस अपने घर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान में 21 वर्षीय राज, 38 वर्षीय संजू और 22 वर्षीय दिनेश के रूप में हुई है। जबकि चार अन्य घायलों की पहचान नीरज, अजीत, विशाल, अंसुल के रूप में हुई है। जिन्हें इलाज के लिए एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button