10 लक्षण व्रत धारी 77 वर्षीय जयकुमार गंगवाल परिवार के द्वारा आज गुरुदेव सुयश सागर जी के सानिध्य में भगवान महावीर विधान का किया गया आयोजन
श्री दिगम्बर जैन समाज झुमरी तिलैया ओर सुयश वर्षा योग समितिके सानिध्य में परम पूज्य चर्या शिरोमणी आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्रमण मुनि श्री 108 सुयश सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से आज 1008 महावीर भगवान का महमस्तिकाभिषेक ओर विश्व शांतिधारा करने का सौभाग्य मुनी श्री के संघस्थ छुल्लक 105 श्रुत सागर जी और 105 सौम्य सागर जी महाराज को प्राप्त हुआ ।छुल्लक 105 श्रुत सागर जी महाराज का आज अवतरण दिवस मनाया गया । आज के पुण्यार्जक परिवार जय कुमार -त्रिशला गंगवाल और समस्त जैन समाज के द्वारा बड़े ही भक्ति भाव से बर्तमान शाशक नायक 1008 भगवान महावीर विधान किया गया ब्रह्मचारी संजय भैया ने बड़े ही श्रद्धा भक्तिपूर्वक पूजा विधान कराया जिसमें आज श्री जी के चरणों मे 51 अर्घ ओर श्री फल पुण्यार्जक परिवार और समाज के लोगो के साथ बाहर से आये भक्तों ने चढ़ाया इस मे विशेष रूप से दुर्ग ओर जसपुर के भक्त शामिल हुवे इसके बाद पुण्यार्जक परिवार जय कुमार-त्रिशला गंगवाल के द्वारा मुनि श्री के चरणों मे श्री फल चढ़ाया ओर चरण पखारने का सौभाग्य मिला 10 दिनों तक निर्जल व्रत करने वाले जयकुमार ओर भगवान महावीर व्रत पूर्ण होने पर इस व्रत के उद्यापन स्वरूप त्रिशला ,मनीष,नेहा गंगवाल परिवार के द्वारा सभी भक्त जनों के लिए वात्सल्य आहार की व्यवस्था की गई चातुर्मास कमेटी के संयोजक नरेंद्र झाझरी ने बाहर प्रदेश से आए सभी भक्तजनों का स्वागत अभिनंदन किया जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार अजमेरा ने कहा कि आज रात्रि भव्य कार्यक्रम में सम्मेद शिखर महावंदना के सदस्यों के द्वारा जैन समाज के वयोवृद्ध महिला पुरुषों को सम्मानित किया जाएगा