गोधा स्टेट गांधीनगर इन्दौर “सुमति धाम” के श्री 1008 सुमति नाथ भगवान की जय:
इंदौर की धरा पर अकल्पनीय अविस्मरणीय ऐसा पंचकल्याणक आचार्य गुरुवर विशुद्ध सागर जी के सानिध्य में संपन्न हो रहा है। पंचकल्याण तो पहले भी होते आए हैं किंतु यह जो पंचकल्याणक है सुमति धाम गोधा स्टेट गांधीनगर में मनीष सपना गोधा परिवार द्वारा ,ऐसी अनूठी व्यवस्थाएं जिसमें ना कोई बोली लगाई जा रही है न कहीं कोई गुल्लक रखी गई है न ही दान देने का कोई काउंटर नहीं बनाया गया सब कुछ निः शुल्क है, जहां पर 5100 इंद्र इंद्राणी मात्र 1 रूपये में और सुंदर वस्त्रों की किट प्रदान की गई और व्यवस्थाएं ऐसी जो पहले कभी नहीं देखी गई ना इंदौर में ना भारत में कहीं भी। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है सभी को क्यूआर कोड दिया गया यहां तो अपनी मर्जी से परिंदा भी अंदर नहीं जा सकता जब तक आपका क्यूआर कोड स्कैन नहीं हो जाता इसके बावजूद भी किसी को कोई शिकायत नहीं हर व्यवस्था गतिमान है ।चाहे आलीशान महल के समान ए सी पंडाल देख लीजिए चाहे पांच भोजनशालाएं जहां चल रही हैं, बच्चों के लिए गेम्स स्पॉट है वही सभी के लिए काफी चाय स्टेशन निशुल्क है ऐसा कहीं नहीं देखा गया। शीश महल तो बहुत ही अद्भुत और आकर्षक हैं।लेजरशो तो हाई टेक प्रस्तुत हो रहा है जो कि सुमति नाथ भगवान की 30 फीट ऊंची मूर्ति के ऊपर दिखाया जा रहा है। जो सुमति नाथ भगवान का मंदिर बनाया गया है वह इंदौर में पत्थर का बना शिल्प कला का अनूठा उदाहरण वह है भव्य अति भव्य मंदिर। मुख्य मार्ग से अंदर आयोजन स्थल पर तक जाने के लिए बैटरी चालित कई गाड़ियां लगी हुई हैं बुजुर्गों को आने जाने के लिए ,ऐसी सुंदर व्यवस्था पहले कभी नहीं देखी गई इंदौर के इतिहास में। गोधा परिवार ने जो दिल से पंचकल्याण कराया है श्री दिगम्बर जैन गोलापूर्व समाज इंदौर गोधा परिवार के पुण्य की बहुत-बहुत अनुमोदना करता है असंख्यात बधाईयां बधाइयां बधाइयां आपका पुण्य दिन दूने रात चौगाने फलित हो।
सुमतिनाथ धाम पंचकल्याणक
एक समीक्षा
न भूतों न भविष्यती
इतने विशाल इतना भव्य इतना महान पंचकल्याणक में विशेषता
न नेता गिरी न चमचा गिरी
न कोई बड़ा न कोई छोटा
न कोई कार्यकर्ता न कोई काडी करता
न बोली न कोई दान राशि स्वीकार
न कोई अव्यवस्था न कोई अपमान
न कोई हाय बाप न कोई भाग दौड़
किसी भी कार्यक्रम में न देरी न जल्दी सब समय से
मन्दिरजी सन्त निवास सभी कुछ अतिसुन्दर
इंट्री रजिस्ट्रेशन से ताकि कोई भी असामाजिक तत्व कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश नही कर सके
भोजन नाश्ता चाय पानी सब कुछ समय से ओर आसानी से
एक एक व्यक्ति प्रसन्न चित
आयोजक मनीष जी सपना जी गोधा एवम गोधा परिवार ने दिल का स्नेह का सम्मान का ओर धन का खजाना खोल दिया
ओर फिर धरती के देवता चर्या शिरोमणि आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ का सानिध्य ओर आशीर्वाद विशुद्ध भावना सब कुछ धरती पर स्वर्ग ले आया
सभी प्रतिष्ठाचार्य एक से बढ़कर एक महान
इवेंट मैनेजमेंट अद्वितीय सब कुछ लाजवाब अविस्मरणीय
सब कुछ कहा से चल रहा है कौन निर्देशित कर रहा है क्यों मैनेज कर रहे है जैसे सब अपने आप सुव्यवस्थित चल रहा है यह सब एक अतिशय हो रहा है
मनीष जी सपना जी गोधा जैन समाज के भामाशाह को इस मिशाल के लिए बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं साधुवाद