साध्वीजी द्वय का जन्मदिन सामूहिक सामायिक कर मनाया
इन्दौर – सौ.बृ. तपागच्छीय त्रिस्तुतिक श्रीसंघ इन्दौर के कुंअर मण्डली स्थित राजेन्द्र उपाश्रय में चातुर्मासार्थ विराजित परम पूज्य साध्वीवर्या स्नेहलता श्रीजी म.सा. की सुशिष्या सरल स्वभावी, विद्वान साध्वी विज्ञान लता श्रीजी म.सा. एवं राजयशा श्रीजी म.सा. का जन्मदिन श्रीसंघ द्वारा सामूहिक सामायिक का आयोजन कर मनाया गया । आयोजन के दरम्यान पूज्य साध्वी संवरलता श्रीजी म.सा. की सफल शल्यचिकित्सा करने वाले परम गुरूभक्त समाज गौरव डॉ सुनील बांठिया एवं डॉ कपिल कोचर का निःस्वार्थ भाव से की गई सेवा के लिए श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया गया । आयोजन में विशेष रूप से पधारे चेन्नई निवासी विज्ञान लता श्रीजी म .सा. के सांसारिक भाई रतनजी व बैंगलोर से पधारे राजयशा श्रीजी म .सा. के सांसारिक भाई का भी श्रीसंघ द्वारा बहुमान किया गया । 20 अक्टूबर से पीपली बाजार आयम्बिल खाता मे प्रारंभ होने वाली शाश्वत ओली में आयम्बिल का लाभ श्रीसंघ के धर्मनिष्ठ, सुश्रावक दम्पति स्व. कमलावती-सरदारमल संघवी परिवार को मिला, जिसके बैनर का विमोचन पूज्य साध्वीजी की निश्रा मे किया गया, अधिक से अधिक संख्या मे ओलीजी करने का व साध्वीजी के मुखारविंद से प्रतिदिन होने वाले श्रीपाल -मैना सुंदरी के रास को सुनने का निवेदन लाभार्थी श्रीमती सपना राजेशजी संघवी ने किया । सभा में ट्रस्ट मण्डल की ओर से नीरज सुराणा द्वारा साध्वी जी भगवंत के जीवन पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम का सफ़ल संचालन सचिव अनिल सकलेचा ने किया । इस अवसर पर श्रीसंघ, नवयुवक, महिला एवं बहु परिषद के सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ श्रीसंघ अध्यक्ष नरेंद्र बोहरा व चातुर्मास समिति अध्यक्ष महेन्द्र जैन बागवाला भी उपस्थित थे, उक्त जानकारी चातुर्मास समिति प्रवक्ता जैन नरेन्द्र अंतिम राठौर द्वारा दी गई ।