श्री प्रदीप जैन जी पीएनसी बने चिंतन समूह के चेयरमैन
दिगम्बर जैन समाज की संस्थाओं के मध्य समन्वय की भूमिका अदा करेगा चिन्तन समूह
चिंतन समूह की बहुप्रतीक्षित बैठक दिल्ली में हुई सम्पन्न
नई दिल्ली। चिंतन समूह की बहुप्रतीक्षित महत्वपूर्ण बैठक 10 मार्च 2024 को देश की राजधानी नई दिल्ली के बसन्त विहार स्थित पीएनसी हाउस में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। जिसमें अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।प्रातः 9 बजे से प्रथम सत्र प्रोफेसर वीरसागर जी जैन दिल्ली के मंगलाचरण से शुरू हुआ जिसकी अध्यक्षता देश के जाने-माने उद्योगपति, समाज श्रेष्ठी, दानवीर आदरणीय प्रदीप जैन जी पीएनसी (आगरा) ने की। इस मौके पर उपस्थित चिंतन समूह के गणमान्य सदस्यों ने कहा कि दिगम्बर जैन समाज की राष्ट्रीय संस्थाओं का गठन जिस उदेश्य के लिए हुआ है वे वही कार्य में संलग्न रहें, देश की जैन समाज के प्रमुख समाजसेवी, व्यवसायी, विद्वान, पत्रकारों का समूह ‘चिन्तन समूह’ के नाम से समाज में व्याप्त समस्याओं व निदान पर चिन्तन कर सम्बन्धित राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ समन्वय बना सहयोगी की भूमिका अदा करेगा। चिन्तन समूह एक प्रैशर ग्रुप की तरह कार्य करेगा और आवश्यक्ता पड़ने पर समाज के लिए व्हिसिलब्लोअर का कार्य करेगा।
द्वितीय सत्र दोपहर 1 बजे से श्रेष्ठी श्री जमनालाल जी हापावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में समाज की विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर भी सार्थक चिंतन-मंथन हुआ और समाधान की दिशा में अनेक सुझाव-विचार साझा किए गए। इस मौके पर डॉ श्रेयांस कुमार जी जैन बड़ौत, डॉ चिरंजी लाल जी बगड़ा कोलकाता, श्री प्रदीप जैन जी PNC, आगरा ( प्रमुख व्यवसाई एवं समाज सेवी), श्री अनूप चन्द जी एडवोकेट फिरोजाबाद , श्री जमनालाल जी हपावत, मुम्बई , प्रोफेसर वीरसागर जैन जी दिल्ली , श्री हंसमुख जैन गांधी इन्दौर, श्री विजय जी जैन अहमदाबाद ,श्री मनोज कुमार जैन बाकलीवाल आगरा,श्री राजेन्द्र महावीर, सनावद , डॉ. सुनील जैन संचय, ललितपुर , डॉ ज्योति जैन खतौली उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से श्री प्रदीप जैन जी PNC आगरा को ‘चिन्तन समूह’ का चेयरमैन मनोनीत किया गया। बैठक में आगामी महत्वपूर्ण बैठक और एजेंडा पर चर्चा हुई।
उल्लेखनीय है कि चिंतन समूह कोई संस्था नहीं है, सम-सामयिक विषयों पर चर्चा, चिंतन हेतु एक विचार मंच है। सिर्फ दिशा निर्देशन का कार्य करेगा। व्यक्तिगत महिमामंडन अथवा खंडन-मंडन की नीति से मुक्त रहेगा। संतवाद, पथनवाद से मुक्त होकर कार्य करेगा।
इस मौके पर उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री नवीन जैन जी पीएनसी आगरा को राज्यसभा सांसद बनने पर बधाई और शुभकामनाएं समूह की ओर से प्रेषित की गईं। बैठक के अंत में संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की समाधि होने पर नौ बार णमोकार मंत्र के साथ श्रद्धांजलि समर्पित की गई।
बैठक का संचालन श्री मनोज बाकलीवाल आगरा व आभार प्रदर्शन श्री राजेन्द्र महावीर सनावद ने किया।