दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद , इंदौर की कार्यकारिणी सभा का आयोजन
इंदौर! दिगंबर जैन समाज, सामाजिक संसद, इंदौर की कार्यकारिणी सभा का आयोजन रविवार , दिनांक 17 मार्च 2024 को संध्या 5:15 बजे से रेस कोर्स रोड स्थित अभय प्रशाल की प्रथम मंजिल पर जैन मिठाई रेस्टोरेंट पर रखा गया है।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष श्री राजकुमार पटोदी, महामंत्री सुशील पांड्या एवं प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि इस वर्ष 21 अप्रैल 2024, रविवार को भगवान महावीर जयंती के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से चर्चा होगी। कार्यक्रम के सुचारू संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन एवं प्रमुख संयोजकों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही पिछले समय में संसद द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत किया जाएगा। सभा का शुभारंभ मंगलाचरण से एवं समापन शांति पाठ से किया जाएगा तत्पश्चात वात्सल्य भोज का आयोजन भी वही रखा गया है।