चंद्रप्रभ मोक्ष कल्याणक हर्षोल्लास के साथ साअंनद सम्पन्न हुआ
इन्दौर,
16 मार्च शनिवार को जैन धर्म के 8 वे तीर्थंकर श्री चन्द्रप्रभ जी का मोक्ष कल्याणक शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर जी में ललित कूट पर हुआ था। आज के ही दिन संध्या के समय ज्येष्ठा नक्षत्र में 1000 मुनिराजों के साथ मोक्ष पद को प्राप्त किया था। इस कूट से 984 अरब 12 करोड़ 80 लाख 84 हजार 595 मुनि सिद्ध गये |
परवार समाज के महामंत्री राजू अलवेला प्रचार मंत्री सुधीर जैन ने बताया कि श्री चंद्रप्रभ जिनालय मल्हारगंज मे प.पु. मुनिश्री विमल सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में *दिनांक 16 मार्च को अष्टम तिर्थेश 1008 भगवान चंद्रप्रभ का मोक्ष कल्याणक भव्य अतिभव्य महामहोत्सव का शुभारंभ स्वर्णिम प्रथम कलश विशाल जैन,सरदार मल जैन परिवार एंव शांतिधारा का सौभाग्य राजेश जैन लारेल,राजीव जैन, पिंकी जैन,सरदारमल जैन,परिवार को प्राप्त हुआ
चंद्रप्रभ भगवान का निर्वाण लाडू चडाने का सौभाग्य श्री आकाश जैन,संजय माही परिवार एंव आरती करने का सौभाग्य सरदारमल योगेश जैन एंव विनय चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ
परवार समाज अध्यक्ष राजेश जैन लारेल,उपाध्य नवनीत जैन ने बताया कि मुनिश्री विमल सागरजी महाराज,अनंत सागर जी महाराज के आशीर्वाद एंव ब्रह्मचारी अनिल भैया के निदेशन मे इन्दौर मे प्रथम बार चंद्रप्रभ मंदिर मे चांदी की बेदीजी मे चांदी की चौबीसी का का निर्वाण हो कर शीघ्र पंचकल्याणक होगा
इस अवसर पर छत्रपति नगर मे होने वाले पंचकल्याणक मे बने माता पिता की गोद भराई एंव पत्रो सम्मान नवनित जैन, caविशाल जैन, अनिल जैनको, सुदीप जैन,नवीन जैन, जैन, अनिल इटको, पवन सिंघई ,आलोक बंडा,अविनाश जैन,सचिन जैन उधोगपति, प्रदीप जैन बल्ला ने कीया
1008 चंद्रप्रभ भगवान की पालकी यात्रा (शोभायात्रा) मे सारथी बनने का सौभाग्य शरद रावत, अमित परवार,एडवोकेट अंकित अरविंद जैन, शैलेन्द्र जैन,परिवार को प्राप्त हुआ
शोभायात्रा मे समाज जन ने सर्वश्री अखिलेश सोंधिया,महेंद्र सिंघई,मनोज जैन सूतवाले,कमल जैन,सतीश डबडेरा,नवीन सिघंई, भरतेश बड़कुल,चंद्रेश जैन,संजय अहिंसा, रितेश हाई फैशन,सचिन जैन कोल, प्रदीप मामा, सेकडो की संख्या में समाजजन ने शोभायात्रा मे सामिल हो कर शोभायात्रा को भव्यता प्रादान की
कार्यक्रम का संचालन डा.प्रकाश चंद जैन ने कीया आभार प्रवीण जैन ने माना