कांग्रेस की पहली 144 उम्मीदवारों की सूची में 5 जैन को उम्मीदवार बनाए जाने से जैन समाज में हर्ष
इंदौर / मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की आज जारी पहली 144 उम्मीदवारों की सूची में 5 जैन बंधुओ को उम्मीदवार बनाए जाने से जैन समाज में हर्ष है। लंबित सूची में भी जैन समाज को पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलने की उम्मीद हे। उक्त बात प्रदेश प्रवक्ता मनीष अजमेरा , संजय बाकलीवाल , संजय जैन ने कही । नेताओं ने कहा की जैन समाज का विधानसभा में घटता प्रतिनिधित्व समाज के लिए चिंता का विषय रहा हे ।
कांग्रेस की सूची में हर वर्ग और जातियों को प्रतिनिधित्व दिया गया हे । जैन राजनैतिक चेतना मंच के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में जिस प्रकार से जैन तीर्थों पर कब्जे और संतो पर हमले की घटनाएं बढ़ी हे उसको ले कर देश भर में जैन समाज चिंतित हे। विधान परिषद में जैन समाज के नेतृत्व को ले कर समाज स्तर पर प्रयास किए गए । खुशी है की कांग्रेस ने जैन समाज को 5 उम्मीदवार दे कर समाज को प्रतिनिधित्व दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्व.प्रकाशचंद सेठी व भैय्या मिश्रीलाल जी गंगवाल कांग्रेस के जैन समाज के सशक्त नेता रहे हे । उल्लेखनीय हे की हाल ही में हुए नगर निकाय चुनावों में भी कांग्रेस ने सर्वाधिक रूप से 10 पार्षद उम्मीदवार दिए थे ।
कांग्रेस नेता अशोक पाटनी, विनय बाकलीवाल , सुरेश मिंडा , सुरेंद्र जैन , पवन जैन ,सुनील गोधा , महावीर जैन , जेनेश झांझरी , आनंद कासलीवाल , कैलाश अजमेरा ,राजेश जैन दद्दू , गंभीर सुराणा , संदीप गंगवाल , विपिन गंगवाल , कुशलराज जैन , प्रवीण पाटनी , अशोक मेहता , अशोक मांडलिक ,मनीष मिंडा , रोहित धनोते , अखिलेश जैन गोपी , दीपक पाटनी , पंकज पाटनी, माणक चंद जैन , डाक्टर प्रकाश जैन , राजेश जैन ,अक्षय काला , मोहित सेठी , सुधीर सेठिया , मनीष जैन मेडिकल, सरिता कपिल काला , सरिता काला , आदि ने कांग्रेस नेतृत्व का आभार व्यक्त किया ।
घोषित 5 जैन उम्मीदवार
गंजबासौदा से निशंक जैन
मंदसौर से विपिन जैन
महिदपुर से दिनेश जैन बोस
बैतूल से निलय डागा
मनासा से नरेन्द्र नाहटा
कांग्रेस पार्टी की पहली सूची में उम्मीदवार घोषित किया गया हे ।
News By – राजेश जैन दद्दू